जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 11:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

जशपुर की बेटी ने जशपुर का मान बढ़ाया


जशपुर की बेटी ने जशपुर का मान बढ़ाया
जशपुर की बेटी ने जशपुर का मान बढ़ाया
27-05-19 02:08:05         sourabh tripathi


जशपुर | सुश्री अमृता गुप्ता जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के सुखरापारा ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं।अपने उत्कृष्ट कार्य हेतु हमेशा सुर्खियों में रहकर नवाचार के द्वारा बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे रही है।अक्षय प्रबोधक सम्मान 2019 हेतु अमृता  का चयन  हुआ है।अक्षय शिक्षण समिति द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले शिक्षकों को चयन समिति द्वारा चयनित कर  5 जून को रायगढ़ इंटरनेशनल होटल में  सम्मान किया जाएगा।जशपुर जिले से दो शिक्षको का चयन हुआ है जिसमे एक अमृता गुप्ता  है।जशपुर जिले के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है।अमृता ने जशपुर  जिले को गौरवान्वित किया है।*

 अमृता गुप्ता समाज सेविका भी हैं।सम्पूर्ण समाज की प्रेरणा बन कर सबकी पथ प्रदर्शक बनी हुई हैं।अमृता जी के घर बहुत से लोग बधाई देने पहुँचे हैं। बी,ई,ओ,डी,आर भगत,बी आर सी लक्ष्मण शर्मा,संकुल समन्वयक तथा सुखरापारा की प्रभारी हेडमास्टर गीता बंजारा तथा सहयोगी,सुनील सिंग सर ने बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दीं।ग्राम पंचायत सुखरापारा के सरपंच गौरी भगत,सचिव शीतल गुप्ता तथा मोहनीश साहू  द्वारा अमृता गुप्ता नवाचारी शिक्षिका को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।अमृता को पूरा समाज इनोवेटिव टीचर के नाम से जानता है।गौरतलब है अमृता ने पिछले 3 सालो की कड़ी मेहनत से यह सफलता प्राप्त की।अमृता गुप्ता के माता-पिता श्री बसंत गुप्ता व शकुन गुप्ता ने इनकी इस उपलब्धि को बच्चों का आशीर्वाद बताया और कहा छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षकों हेतु प्रेरणा बन कर देश की सेवा करे ।अमृता राष्ट्र निर्माण हेतु लगातार मेहनत कर नित्य नए नए कार्य कर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास रथ रहती है।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...