जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 11:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

संकल्प में कक्षा 10 वीं हेतु स्क्रीनिंग 06-07 मई को


संकल्प में कक्षा 10 वीं हेतु स्क्रीनिंग 06-07 मई को
संकल्प में कक्षा 10 वीं हेतु स्क्रीनिंग 06-07 मई को
27-04-19 07:08:04         sourabh tripathi


जशपुरनगर,
        जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान में सत्र 2019-20  हेतु कक्षा 10 वीं में प्रवेश हेतु 6 एवं 7 मई को स्क्रीनिंग आयोजित है। 
        इस बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 10 वीं में प्रवेश हेतु 06 एवं 07 मई को प्रातः 11 बजे से स्क्रीनिंग आयोजित की गई है। इन 30 सीटों के लिए प्रावीण्य सूची के आधार पर एक विद्यालय से 4 छात्र-छात्राओं को स्क्रीनिंग के लिए बुलाया जायेगा। संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में स्क्रीनिंग हेतु प्रत्येक विद्यालय के प्राचार्य 9 वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर टॉप चार विद्यार्थियों जिन विद्यालय में बालक एवं बालिका अध्ययनरत है को जिसमें 2 बालक एवं 2 बालिका को स्क्रीनिंग हेतु संकल्प भेजा जाना है। कन्या विद्यालयों जहॉ सिर्फ बालिका अध्ययनरत है से 4 बालिका एवं बालक विद्यालयों जहॉ सिर्फ बालक अध्ययनरत है से 4 बालक को भेजा जाना है। श्री गुप्ता ने बताया कि 6 मई को कांसाबेल,पत्थलगांव,बगीचा एवं फरसाबहार विकास खण्ड एवं 7 मई को जशपुर,मनोरा,कुनकुरी एवं दुलदुला विकास खण्ड के स्क्रीनिंग प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। विद्यार्थियों को अपने साथ कक्षा 9 वीं की अंकसूची, निवास, फोटो, जाति की मूल प्रति एवं एक सेट फोटो कॉपी के साथ प्रातः 11 बजे संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में उपस्थित होना होगा।




ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...