जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 05:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

तीन पीठासीन अधिकारियां को कारण बताओ नोटिस मतदान की गोपनीयता भंग होने का मामला


तीन पीठासीन अधिकारियां को कारण बताओ नोटिस मतदान की गोपनीयता भंग होने का मामला
तीन पीठासीन अधिकारियां को कारण बताओ नोटिस मतदान की गोपनीयता भंग होने का मामला
24-04-19 05:11:04         VIJAY TRIPATHI


जषपुरनगर 24 अपै्रल 2019/जशपुर जिले के कोतबा नगरपंचायत स्थित तीन मतदान केन्द्रों में मतदान के समय तीन मतदाताओं द्वारा बैलेट यूनिट से मतदान करते अपने मोबाईल से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पत्थलगांव ने तीनों मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। 

ज्ञातव्य है कि 23 अपै्रल को मतदान के दिन कोतबा के मतदान केन्द्र क्रमांक 265, 266 एवं 268 में वोटिंग के समय तीन मतदाता मोबाईल के साथ मतदान केन्द्र में गए और मतदान कंपाटमेंट में मत डालते समय उसकी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करके सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इस मामले की जानकारी जैसे ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को मिली उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी पत्थलगांव से जानकारी लेने के साथ ही तीनों पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन करने में कोताही बरतने  के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने उक्त तीनों केन्द्रां के पीठासीन अधिकारियों को जारी नोटिस में इस बात का उल्लेख किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 94 मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन न किए जाने के प्रावधान का हवाला देते हुए मतदाता को मोबाईल के साथ मतदान केन्द्र में प्रवेश देने तथा मतदान की फोटोग्राफी एवं वीडियो बनाए जाने की छूट देने के कृत्य को नियम निर्देशां को उल्लंघन है। पीठासीन अधिकारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने में बरती गई लापरवाही को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन दण्डनीय अपराध होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...