जशपुरान्चल
Friday 29 March 2024 10:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

चेकपोस्ट पर मुस्तैदी से जुटे हैं स्थैतिक निगरानी दल


चेकपोस्ट पर मुस्तैदी से जुटे हैं स्थैतिक निगरानी दल
चेकपोस्ट पर मुस्तैदी से जुटे हैं स्थैतिक निगरानी दल
15-04-19 07:54:04         sourabh tripathi


चेकपोस्ट पर मुस्तैदी से जुटे हैं स्थैतिक निगरानी दल

जशपुरनगर 15 अपै्रल 2019/ लोकसभा चुनाव को देखते हुए जषपुर जिले में अवैधानिक गतिविधियां तथा मतदाताओ को प्रभावित करने के लिए नगदी और शराब, गांजा एवं अन्य मादक द्रव्यों के अवैध परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए जिले के सीमावर्ती इलाकों में स्थापित चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) मुस्तैदी से जुटा हुआ है। चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच पड़ताल एवं वीडियोग्राफी कराई जा रही है। जषपुर जिले से लगे झारखंड एवं ओड़ीसा राज्य सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों से लगने वाली सीमा पर कुल 11 चेक पोस्ट बनाए गए हैं।

रायगढ़ जिले की सीमा के समीप स्थित सुरंगपानी चेकपोस्ट पर एसएसटी के प्रभारी लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विरेन्द्र साय पैंकरा, आरक्षक सर्व श्री सुनिल प्रधान, अजीत खलखो, बलराम पैंकरा एवं दिलीप बैरागी वहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे है। सुरंगपानी में 27 मार्च से यह टीम तैनात है। एसएसटी टीम चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों के नंबर एवं उनके आने-जाने के स्थान आदि का भी ब्यौरा रख रही है। ज्ञातव्य है कि जषपुर जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुल 11 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। झारखंड राज्य की सीमा से अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम एवं निगरानी के लिए लोदाम पुलिस चौकी के अंतर्गत साईटांगरटोली में चेक पोस्ट स्थापित किए गए है। यहां तैनात स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी अधिकारी सहित कुल 5 आरक्षक तैनात किए गए है। इसी तरह आस्ता पुलिस चौकी के  अंतर्गत कांची, पुलिस चौकी मनोरा के अतर्गत डड़गांव, बगीचा थाना के अंतर्गत दुर्गापारा तथा सन्ना थाना अंतर्गत चम्पा  में चेकपोस्ट स्थापित किया गया है।  इसी तरह उड़ीसा सीमा से लगे जषपुर जिले के तुमला थाना, तपकरा थाना अंतर्गत गढ़वामुड़ा एवं लवाकेरा, थाना पत्थलगांव अंतर्गत सुकरापारा एवं तिलेडेगा तथा पुलिस चौकी कोतबा अंतर्गत सुरंगपानी में स्थानीय चेकपोस्ट पर प्रभारी अधिकारी एवं पुलिस कर्मी निरंतर निगरानी  बनाए हुए हैं। वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। 





ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...