जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 09:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

नामांकन के तीसरे दिन सात लोकसभा क्षेत्रों में 13 नामांकन पत्र दाखिल


नामांकन के तीसरे दिन सात लोकसभा क्षेत्रों में 13 नामांकन पत्र दाखिल
नामांकन के तीसरे दिन सात लोकसभा क्षेत्रों में 13 नामांकन पत्र दाखिल
31-03-19 09:10:03         sourabh tripathi


तीसरे चरण के लिए 15 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र 

# दुर्ग में सबसे अधिक 6 अभ्यर्थियों का नामांकन 

रायपुर, 30 मार्च 2019/ लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के लिए नामांकन के तीसरे दिन 10 अभ्यर्थियों ने कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल किए। इस चरण में प्रदेश के सात लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक 15 अभ्यर्थियों ने 21 नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के तीसरे दिन तक सबसे अधिक दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन रायगढ़, जांजगीर, बिलासपुर तथा रायपुर में नामांकन का खाता खुला। शनिवार को सरगुजा में एक,रायगढ़ में दो, जाँजगीर में एक, बिलासपुर में एक, कोरबा में एक, दुर्ग में तीन तथा रायपुर में एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तीसरे चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन 4 अप्रैल 2019 तक शासकीय अवकाश को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक दाखिल कर सकते हैं। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जाँच होगी। अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इस चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता 23 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

श्री साहू ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। लोकसभा निर्वाचन के दौरान तीन चरणों में प्रदेश के एक करोड़ 89 लाख 16 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 15 हजार 365  मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। तृतीय चरण में एक करोड़ 17 लाख 48 हजार 439 मतदाता हैं जिनमें 63 लाख 84 हजार 735 पुरूष, 53 लाख 63 हजार 102 महिला तथा 602 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...