जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 03:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

किलकिलेश्वर धाम में मेला की तैयारी पूरी , पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग


 किलकिलेश्वर धाम में मेला की तैयारी पूरी , पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग
किलकिलेश्वर धाम में मेला की तैयारी पूरी , पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग
03-03-19 10:01:03         sourabh tripathi


कलआने वाली महाशिवरात्रि के अवसर पर पत्थलगांव क्षेत्र के प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है जहां 7 दिनों का विशाल मेला लगता है एसडीएम एसके टण्डन ने यहां पूरी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं जिससे थाना प्रभारी ओपी ध्रुव ने इसके लिए सहायता केंद्र भी बनाया है गौरतलब है कि किलकिला स्थित भगवान भोलेनाथ की पुराना प्रसिद्ध मंदिर है । जहां की प्रसिद्धि दूर दूर तक है जिसकी मान्यता के कारण छग के कोने कोने से यहां श्रद्धालु अपनी कामनाओं को लेकर भारी संख्या में यहां पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करते हैं जिसकी एक विशेष महत्वता है ।

पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग -----

कथा के जानकार शेखर त्रिपाठी ने बताया कि किवदंती के अनुसार जिस तरह से देवघर बाबा धाम में बाबा बैद्यनाथ जे जुड़ी जो कथा है ठीक उसी प्रकार इसी कथा से मिलती जुलती किवदंती किलकिलेश्वर धाम की भी है जो धाम पूरे प्रदेश में विख्यात है जहां विभिन्न जिलों से लोग पहुंचते हैं उन्होंने सरकार से इसे पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की है जो लंबे अरसे से रुकी हुई है । वहीं प्रख्यात विद्वान दुर्गा महाराज भी यहां लघु महारुद्र ज्ञान यज्ञ कराने पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि इस यज्ञ का सम्पूर्ण मानव जाति के लिए महत्व है जो यज्ञ किलकिला के संत श्री कपिल मुनि के सानिध्य में हो रहा है ।।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...