जशपुरान्चल
Tuesday 23 April 2024 03:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पुलिस अधीक्षक शंकर बघेल ने वहालीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया ।


पुलिस अधीक्षक शंकर बघेल ने वहालीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया ।
पुलिस अधीक्षक शंकर बघेल ने वहालीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया ।
03-03-19 08:17:03         sourabh tripathi


पत्थलगांव। नागरिक मंच द्वारा आयोजित व्हालीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शंकर लाल बघेल पुलिस कप्तान जशपुर के मुख्य आतिथ्य व रविन्द्र सिंग भाटिया अध्यक्ष ग्रामीण विकास परिषद् की अध्यक्षता मे किया गया। जिसमे विशिष्ट अतिथि, एसडीओपी अभिषेक झा, टीआई ओमप्रकाश धुव, विजय त्रिपाठी, सुरेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल की उपस्थिति मे हुआ। नागरिक मंच व्हालीवाल के अध्यक्ष बेदप्रकाश मिश्रा ने सभी अतिथियो स्वागत किया।


पुलिस कप्तान शंकर लाल बघेल ने कहा कि ऐसे आयोजित प्रतियोगिताओं से पुलिस और नागरिकों के संबंघ मधुर होते हैं, पुलिस और आम नागरिकों के बीच अधिक सहयोग का भाव बढता है। कई ग्रामीण तबके के प्रतियोगी आगे आकर अपना नाम बढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है। ऐसे आयोजन से प्रतियोगी अपने कौषल योग्यता के माध्यम से आगे आने व बढ़ने की बात कही। मुख्य अतिथियों के स्वागत व उदबोधन के बाद व्हालीवाल प्रतियोगिता का षुभारंभ छत्तीसगढ़ पुलिस टीम व महाराष्ट्र पुणे के बीच खेला गया। विदित हो कि पत्थलगांव में तीन दिवसीय वॉलीबॉल लीग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी में समिति के लोग पूर्व से जुट चुके थे। पत्थलगांव थाना परिसर में 3 मार्च से 5 मार्च तक यह आयोजन समपन्न होगा। डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कई नैशनल और इंटरनैशनल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। आयोजन पत्थलगांव पुलिस व नागरिक मंच के सयुंक्त मेजवानी में आयोजित है, विदित हो की हर साल आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता को देखने थाना ग्राउंड में ब़ड़ी संख्या में लोग इस प्रतियोगिता का लुफ्त उठाने के लिए एकत्रित होते हैं। इस प्रतियोगिता में विजयी दो टीमों को नगद इनाम व ट्रोफी दिया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए 31000 व ट्रोफी एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21000 का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दिया जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन गोविंद अग्रवाल ने किया।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...