जशपुरान्चल
Friday 29 March 2024 04:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव संकल्प संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुड़े प्रतिभागियों ने सफलता के मार्ग में अपनी पहचान बनाना


 जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव संकल्प संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुड़े प्रतिभागियों ने सफलता के मार्ग में अपनी पहचान बनाना
जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव संकल्प संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुड़े प्रतिभागियों ने सफलता के मार्ग में अपनी पहचान बनाना
20-02-19 06:47:02         sourabh tripathi




*नव संकल्प ने दिखाई सफलता*


जशपुर---विगत 17 फरवरी को आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग 2018 की परीक्षा में शामिल क्रैश कोर्स और नव संकल्प के 
प्रतिभागियों ने परीक्षा के पश्चात उत्साहित दिखे ,इसके परिणाम आने के पश्चात सफलता का आकलन किया जायेगा।इसी क्रम में नव संकल्प में विगत अगस्त 18  से अध्ययनरत कुमारी रजनी बेक ने सफलता में एक नया आयाम जोड़ा है।व्यापम द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक पात्रता परीक्षा(सेट)-2018 में सफल होकर रजनी बेक ने जिले के साथ ही नव संकल्प  संस्थान को गौरान्वित किया है । साथ ही नव संकल्प में विगत 5 महीने से अध्यनरत  वैदेही नाग भी  सहायक विकाश विस्तारक अधिकारी व्यापम द्वारा आयोजित  परीक्षा में उत्तीर्ण कर जिला प्रशासन और नंव संकल्प को गौरान्वित किया है। जिला प्रशासन द्वारा सेट परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को राज्य सेवा आयोग की सहायक प्राध्यापक परीक्षा की तैयारी हेतु भी क्रैश कोर्स (छतीसगढ़ )भाग की तैयारी कराई जाएगी। रजनी बेक एवं वैदेही नाग की इस सफलता पर नव संकल्प के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित एवं संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता जी के साथ ही नव संकल्प परिवार ने शुभकामनाएं दी है। *जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर*  के निर्देशन में 20 फरवरी 2019 से CMO TET सहायक प्राध्यापक परीक्षा की तैयारी के लिए क्रैश-कोर्स आरम्भ किया जा रहा है । *रजनी बेक ने बताया कि अब मेरे प्रोफेसर बनने का लक्षय पूरा होता दिखाई दे रहा है ।नव संकल्प में अध्ययन के बाद मेरे आत्मविश्वास और आत्मबल मजबूत हुआ है जिससे मैं इस सफलता को प्राप्त कर सकी हूँ।*

*वैदेही नाग ने अपने अनुभव को इस तरह कहा कि अब मुझे आगे भी कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का विश्वास होने लगा है। वैदेही ने कहा कि मुझे कलेक्टर सर का वह कथन याद है ,उन्होंने कहा है कि यदि हम डरेंगे तो आगे कैसे अपनी सफलता को प्राप्त कर पाएंगे । इसलिए मैंने पुरे विश्वास के साथ वर्तमान पद में सेलेक्ट होने के बावजूद आगामी परीक्षाओं में सफलता के लिए प्रयास जरूर करूंगी।*




ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...