जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 01:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

प्राथमिक विद्यालय सुखरापारा में लैपटॉप के माध्यम से जल संरक्षण पर कार्यशाला


प्राथमिक विद्यालय सुखरापारा में लैपटॉप के माध्यम से जल संरक्षण पर कार्यशाला
प्राथमिक विद्यालय सुखरापारा में लैपटॉप के माध्यम से जल संरक्षण पर कार्यशाला
19-02-19 02:12:02         sourabh tripathi


पत्थलगांव । शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुखरापारा मे शिक्षकों द्वारा जल फाऊंडेशन की स्थापना किया गया।बच्चों को लैपटॉप के माध्यम से रोचक तरीके से ट्रेनिंग दिया जा रहा।इस मुहिम से ग्रामीणों को भी घर घर जाकर जोडा जायेगा।बच्चों को जल संकट से बचाव कर उपाय बताये गये।अमृता गुप्ता शिक्षिका के द्वारा बाताया गया कि जल फाऊंडेशन द्वारा हम बच्चों,ग्रमीण तथा सभी स्कूलों से जड़ेंगे।शिक्षा दुनिया का सबसे बड़ा दौलत है।हम शिक्षा के जरिये लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरुक करेंगे।जल संरक्षण के तहत- जल बचाव,जल का सदुपयोग,जल से बिजली उत्पादन,जल ही जीवन,बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने,ड्रिप विधी से फसल उत्पादन,धरती पर जल की स्थिती,पेड़ पौधे लगाना,वर्षा के जल की रक्षा,सोख्ता गढा,पेय जल व्यवस्था पर बच्चों को ट्रेनिंग दी गई।

सुनील कुमार सिंग जी ने रोचक कहानी के द्वारा बच्चों को जागरुक किया।गीता बंजारा प्रभारी प्रधान पाठिका द्वारा बच्चों को कहा गया कि बूँद-बूँद से घड़ा भरता है।निश्चित रुप से इस मुहिम से जल संरक्षण को बल मिलेगा।अमृता गुप्ता द्वारा इस मुहिम को स्टार्ट किया गया।उनका कहना है कि जन्म देने वाली हमारी माँ है।दुशरी माँ भारत माँ है।तिसरी माँ हमारी धरती माँ हैं।तीनों माँ के प्रति हमारा फर्ज बनता है।धरती माँ की रक्षा हेतु हमे जल का बचाव करना होगा।जीवन हेतु जल,भोजन और आक्सीजन की हमें आवश्यकता होती है।

धरती से हमें जल,भोजन व ऑक्सीकरण मिलता है।हमे जल का संरक्षण आने वाले जल संकट से बचायेगा।उन्होने बताया कि पृथ्वी पर 97%जल खारा है,3%जल उपयोग लायक है उसमे भी 2 %जल हिम के रुप मे है।1%जल ही पीने योग्य है।यदि हम जल संरक्षण पर धयान नही देंगे तो आने वाले समय मे बहुत संकट होगा।बच्चों को लैपटॉप के माध्यम से भी जल के बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई।डिजिटल इंडिया को देखते हुए लैपटॉप के द्वारा शिक्षा देना सराहनीय कदम है।अमृता गुप्ता नवाचारी गतिविधियों को लेकर हमेशा सुर्खियों मे रहती हैं।शीतल गुप्ता पंचायत सचिव व सरपंच गौरी भगत ने इस मुहिम की जमकर तारीफ की।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी लोगों से अपील की बच्चों को जल संरक्षण पर विशेष कार्यशाला दिया जाये।इस मुहिम को उन्होने सार्थक बताया।जल फाऊंडेशन मुहिम से बच्चों और ग्रामीणों मे खुशी की लहर है।सभी बच्चों ने संकल्प लिया की जल का संरक्षण करेंगे,पेड़ पौधे लगाएंगे।लोगों को जागरुक करेंगे।इस मुहिम से लोगों को जोडेन्गे।*





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...