जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 06:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

परीक्षा केन्द्रों में समुचित व्यवस्था पूर्ण की जावे- कलेक्टर


परीक्षा केन्द्रों में समुचित व्यवस्था पूर्ण की जावे- कलेक्टर
परीक्षा केन्द्रों में समुचित व्यवस्था पूर्ण की जावे- कलेक्टर
15-02-19 07:12:02         sourabh tripathi


जशपुर नगर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का समय करीब आ चुका है। अतः परीक्षा केन्द्रों की आवश्यक व्यवस्था केन्द्राध्यक्षों एवं प्राचार्यो द्वारा पूर्ण कर ली जावे और विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व उनका मनोबल बढाने हेतु मोटिवेट अनिवार्य रूप् से करें।उक्त निर्देश जिला कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने जिले के प्राचार्यों  एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्षों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में पेयजल, शौचालय, प्रकाश एवं फर्नीचर की समुचित व्यवस्था कायम की जावे। विद्यार्थियों को अपनी तरफ से बेहतर सुविधा परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध कराने का प्रयास करे क्योंकि समुचित आवश्यक सुविधा के आभाव में विद्यार्थी का ध्यान भटकता है और उसका परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जिले में 82 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 11894 एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 8684 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। श्री क्षीरसागर द्वारा गोपनीय सामग्री वितरण एवं परीक्षा उपरांत उत्तरपुस्तिका की सुरक्षा के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में गत वर्ष की उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए इस वर्ष की परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि बेहतर परिणाम हेतु यशस्वी जशपुर के तहत गत वर्ष प्रदत्त सम्मान एवं पुरस्कार इस वर्ष भी प्रदान किया जायेगा अतः ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी ,शिक्षक एवं विद्यालय सम्मान एवं पुरस्कार के भागी बने ऐसा सभी प्रयास सब करे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. ध्रुव, प्राचार्य गोसनर टोप्पो ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में किए गए बदलाव की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगो को दी। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने जेईई मेन्स परीक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम हेतु टिप्स देते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व मोटिवेट करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर  आई.एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी बी.आर. ध्रुव, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, सदस्य संजीव शर्मा सहित, जिले के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...