जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 12:04 PM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पत्थलगांव टीआई ने स्कूली छात्रों को यातायात सम्बन्धी जानकारी दी


पत्थलगांव टीआई ने स्कूली छात्रों को यातायात सम्बन्धी जानकारी दी
पत्थलगांव टीआई ने स्कूली छात्रों को यातायात सम्बन्धी जानकारी दी
09-02-19 06:21:02         sourabh tripathi


पत्थलगांव | जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री बघेल के निर्देशन में पूरे जिले में 30 वां यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसी सिलसिले में लगातार पत्थलगांव पुलिस इस कार्यक्रम को चला रही है इसी सिलसिले में पुलिस द्वारा थाना परिसर में बालक स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्तिथि में पुलिस द्वारा सभी छात्रों को यातायात के संबंध में अनेकों जानकारी दी गई इस संबंध में उन्हें गाड़ी चलाने के नियमों के साथ हेलमेट और विशेषकर ड्राइविंग लाइसेंस के बारे जानकारी दी गई ।इस अवसर पर टीआई ओमप्रकाश ध्रुव,शिक्षक कुर्रे जी,एसआई भास्कर,एसआई साहू,एएसआई गिरी सहित थाने के समस्त स्टॉफ भी मौजूद रहे । 

थाने के एसआई श्री साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नियमों के साथ यातायात का भी एक मुख्य नियम है जिसका पालन हमे अवश्य ही करना चाहिए कभी भी गाड़ी चलाते समय अपनी स्पीड का भी ख्याल रखना चाहिए और संतुलन में ही गाड़ी चलानी चाहिए एवं भरपूर रूप से यातायात के नियम का पालन भी करना चाहिए । कार्यक्रम को टीआई ओपी ध्रुव,कुर्रे सर एवं अन्य ने भी संबोधित किया ।।।।।।

शहर में फिर हुई कार्रवाई-

नगर कोतवाल ओमप्रकाश ध्रुव ने आज फिर से एक बार शहर में घूमकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करते हुए दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के किनारे की गाड़ियों को हटवाया एवं यातायात व्यवस्था सुचारू करने का सभी से निवेदन भी किया जहां पुलिस लगातार इस कार्य मे लगी हुई है ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...