जशपुरान्चल
Thursday 18 April 2024 08:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पत्थलगांव बने जिला -- बजरंग शर्मा... युवा कांग्रेस ने भी कराया ध्यानाकर्षण


पत्थलगांव बने जिला -- बजरंग शर्मा... युवा कांग्रेस ने भी कराया ध्यानाकर्षण
पत्थलगांव बने जिला -- बजरंग शर्मा... युवा कांग्रेस ने भी कराया ध्यानाकर्षण
23-01-19 06:19:01         sourabh tripathi


पत्थलगाँव :- छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद सबसे ज्यादा उपेक्षित पडे़  पत्थलगाँव शहर मे जिला बनाने के संबध मे जोरों से चर्चा शुरू हो चुकी है।  इस सिलसिले  मे ग्राम लाखझार मे समाज के विभिन्न संगठनो के  प्रतिनिधियों के आज बैठक हुई जिसमें पत्थलगाँव जिला बनाओं आग्रह समिति  के गठन के संबध के विचार किया गया ।।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बंजरग शर्मा ने बताया कि पत्थलगाँव को जिला बनाना बेहद जरूरी हो गया है क्योकि जिला मुख्यालय नही बनाने से इस पूरे आदिवासी क्षेत्र की जनता को किसी भी कार्य के लिए 100 किलो मीटर से भी अधिक दुरी तय करनी पडती है जो सिलसिला वर्षो से जारी है जो यहां कि बहुप्रतिक्षित मांग है। इसी क्रम मे बैठक की अध्यक्षता महकुल समाज वरिष्ठ नेता एंव पूर्व मण्डी अध्यक्ष श्री डमरूघर यादव ने की बैठक मे सर्व सम्मति से श्री डमरूधर यादव को पत्थलगाँव जिला बनाओ आग्रह समिति का संयोजक बनाया गया बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बजरंग शर्मा, बसंत शर्मा किसान नेता ऋषि बेहरा,  गणेश बेहरा, पार्षद विश्वनाथ शर्मा, रम्मु शर्मा, सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष बोधराम सक्सेना, भाजपा नेता रोशन प्रताप सहित राजेन्द्र बेहरा, देवेन्द्र धीरही एंव अन्य गणमान्य नागरिक बैठक मे शमिल हुए जहां जनवरी के अन्तिम सप्ताह में किलकिलेश्वर धाम में वृहद बैठक आहुत करने का निर्णय लिया गया जिसमे समस्त तहसील मुख्यालयो के गणमान्य नागारिको को आंमत्रित करने की बात कही गई इस संबध मे स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह एवं वर्तमान सांसद को भी समिति द्वारा जानकारी दी गई  

 

युवक कांग्रेस ने भी कराया ध्यानाकर्षण -   

                 पत्थलगाँव को जिला बनाने के लिए लगातार दशकों से माँग करने वाले युवक कांग्रेस ने भी पत्थलगाँव को भी जिला मुख्यालय अविलंब बनाने के लिए प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को पत्र के माध्यम से फिर एक बार ध्यानाकर्षण कराया है। युकां अध्य़क्ष शैलेश शर्मा ने कहा है कि पत्थलगाँव रायगढ़, कोरबा ,जशपुर,सरगुजा के मध्य स्थित है जो सभी शहरों से सैकडो किलोमीटर से दूर है उन्हाने ने कहा कि यदि पत्थलगाँव को यदि जिला बनाया जाता है तो जिले में तीन विधानसभा, चार तहसील, दो उप तहसील, चार नगर पंचायत, चार जनपद पंचायत शमिल होंगे जो काफी बडा जिला बनेगा जिससे यहाँ कि सभी समस्याएं स्वतः ही दूर हो जाएगी ।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...