जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 02:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

cgpsc के जिले के प्रतिभागियों के लिए 24 दिवसीय क्रैश कोर्स का ओपचारिक आरम्भ


 cgpsc के जिले के प्रतिभागियों के लिए 24 दिवसीय क्रैश कोर्स का ओपचारिक  आरम्भ
cgpsc के जिले के प्रतिभागियों के लिए 24 दिवसीय क्रैश कोर्स का ओपचारिक आरम्भ
15-01-19 04:34:01         sourabh tripathi


जशपुर -

14 जनवरी 2019 को जिला कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में cgpsc के प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के प्रतिभागियों के लिए 24 दिवसीय क्रैश कोर्स का ओपचारिक आरम्भ  किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि परीक्षार्थी अपने धैर्य और साहस के साथ तैयारी करें।उन्होंने psc परीक्षा के पैटर्न और मार्क्स से सम्बंधित तकनीकी जानकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया ।साथ ही प्रेरक उद्बोधन के शब्द वह पथ क्या पथिक की कार्य कुशलता क्या जिस राह  में शूल नही ......... के साथ ही मार्टिन लूथर के शब्द की यदि आप उड़ नही सकते तो दौड़ें यदि दौड़ नही सकते तो चले ......हर  हाल में आगे बढ़ने की कोशिश होनी चाहिए। प्रतिभागियों को 24 दिवसीय क्रैश कोर्स के नोडल अधिकारी श्री रवि राही डिप्टी कलेक्टर ने प्रतिभागियों को psc परीक्षा से सम्बंधित अपने अनुभव  बताते हुए उन्हें प्रेरणा दी की आप पूरे मन से एक दिशा में तैयारी करें आपको अवश्य सफलता मिलेगी। नव्सनकल्प के प्राचार्य डॉ. विजय रक्षित , संकल्प के प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता , जिला शिक्षा अधिकारी बी. आर. ध्रुव प्रो.अनिल श्रीवास्तव ,ने संबोधित कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में नव संकल्प के विषय विशेषज्ञ जो की प्रतिदिन प्रतिभागियों को अध्यापन कराएंगे जिनमे  धनेश्वर देवांगन ,विनीत तिवारी,tripty कुजूर ,कृष्णा कापसे ,विवेक पाठक ,मनीष गुप्ता साथ ही महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञ एवं प्रशासनिक अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।कार्यक्रम में 60 प्रतिभागी जो psc pre के परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उपस्थित थे जो लगातार 24 दिवस का प्रशिक्षण प्रतिदिन शाम को 5 से 7 बजे प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।कार्यक्रम में संजीव शर्मा  अमित मिश्रा, मिथलेश पाठक ,राजेंद्र प्रेमी ,रत्ना गुरु निर्भय राम,जलेश्वर् प्रसाद, उपस्थित थे ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...