जशपुरान्चल
Thursday 18 April 2024 08:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

रामपुकार सिह को मंत्री नही बनाये जाने से गोड़ समाज नाराज


रामपुकार सिह को मंत्री नही बनाये जाने से गोड़ समाज नाराज
रामपुकार सिह को मंत्री नही बनाये जाने से गोड़ समाज नाराज
25-12-18 05:23:12         sourabh tripathi


⇒ भूपेश मंत्रिमंडल में जशपुर जिला की अनदेखी किये जाने पर कार्यकर्ताओं में निराशा

►मंंत्रिमंडल में जशपुर की उपेक्षा पर जेसीसी ने उठाये सवालिया निशान

रायपुर /पत्थलगांव -भूपेश के मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया गया।जिसमें 9 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुवे भूपेश मंत्रिमंडल में प्रवेश किया है।उक्त मंत्रिमंडल में रविंद्र चौबे,प्रेम साय सिंह टेकाम,मो.अकबर,कवासी लखमा शिव डहरिया,श्रीमती अनिला भेड़िया,जयसिंह अग्रवाल,गुरुरुद्र कुमार एवं उमेश पटेल शामिल हैं।भूपेश के मंत्रिमंडल में जशपुर जिला को जगह नहीं दिए जाने से यहाँ के कार्यकर्ता नाखुश हैं।कार्यकर्ताओं के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुवे जिले की उपेक्षा होने का बात भी कहा जा रहा है।

जिस प्रकार विधानसभा चुनाव मे पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र सहित लैलूंगा, धर्मजयगढ़ तथा जशपूर जिला और सरगुजा जिला के गोड़ समाज एक जुट होकर सम्पन्न विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस के प्रति विश्वास जताकर मतदान किया था और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गोड़ समाज को यह विश्वास था कि गोड़ समाज व कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी विधायक रामपुकार सिंह को मंत्रिमंडल मण्डल वरिष्ठता के आधार पर अच्छा विभाग मिलेगा किन्तु उनका यह सोच धरा का धरा रह गया जिसे लेकर क्षेत्र के आदिवासी गोड़ समाज के नेता बेदराम सिदार, पूरन सिंह सिदार, अनुभान सिंह, चतुरसाय सिदार ने रामपुकार सिह को मंत्री नही बनाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुवे कहा कि हम सपने मे भी ऐसा नही सोचे थे कि रामपुकार सिह के साथ ऐसा अन्याय किया जावेगा अन्यथा हम राजनीति मे एक जुट होते ही नही।आदिवासी नेताओ ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का तारीफ करते हुवे कहा कि अजीत जोगी रायगढ़ जशपुर जिले से अच्छी तरह वाकिफ है औरवे जानते है कि इस जिले में गोड़ समाज का क्या वर्चस्व है और उन्होंने अपने मन्त्रिमण्डल मे गोड़ समाज के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को केबिनेट मन्त्री बना कर रायगढ़ जशपुर जिले के गोड़ समाज सहित अन्य समाज के लोगो का भी सम्मान रखा था क्योंकि रामपुकार सिंह सभी समाज के लोगो मे सम्माननीय है। गोड़ समाज मे जिस प्रकार नाराजगी देखी जा रही है यदि समाज की नाराजगी बनी रही तो गोड़ समाज के पुनः असंगठित होने का अनुमान लगाया जा रहा है जो लोक सभा चुनाव मे अपने अपने स्तर पर पूर्व की तरह बटने के संकेत है। 

ज्ञात हो की मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद से ही विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।कांग्रेस के कद्दावर नेता चरणदास महंत,अमितेश शुक्ला,धनेंद्र साहू,अरुण वोरा,अमरजीत भगत एवं रामपुकार सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिए जाने से संकेतकों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर ही नाराजगी व्यक्त किया गया।जिसके बाद अमितेश शुक्ला ने जगह नहीं मिलने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुवे राहुल 

गांधी एवं सोनिया गांधी से मुलाक़ात करने का बात तक कह डाला।वहीँ नाराज धनेंद्र साहू भूपेश मंत्रिमंडल के चयन पर नाराजगी व्यक्त करते हुवे वरिष्ठों की उपेक्षा किये जाने का बात भी कहा है।नाराज धनेंद्र साहू की नाराजगी को देखते हुवे श्री साहू को मनाने के लिए राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को उनके निवास तक जाना पड़ा।लेकिन समाचार लिखे जाने तकनाराज धनेंद्र साहू का गुस्सा अभी तक शांत नही हुवा है।छाया वर्मा के द्वारा पार्टी के तरफ से मान मनोउव्वल का दौर जारी रखा गया है।

जेसीसी जे ने भी जताया विरोध

जेसीसी जे के वरिष्ठ नेता हंसराज अग्रवाल ने मंत्रिमंडल में मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है लेकिन मंत्रिमंडल के विस्तार में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा सही नहीं है।मंत्रिमंडल के विस्तार में जशपुर जिला की उपेक्षा पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुवे  श्री अग्रवाल ने कहा कि भूपेश के मंत्रिमंडल में जशपुर जिले के साथ छलावा किया गया है।जशपुर जिला के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दिये जाने का उम्मीद जिले वाशियों सहित जेसीसी जे पार्टी को भी था,लेकिन उनको मंत्रिमंडल में नहीं लेने से जिलेवेशियों सहित जेसीसी जे पार्टी भी आश्चर्यचकित है।उक्त नाराजगी व्यक्त करते हुवे जेसीसी जे के वरिष्ठ नेता हंसराज अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में 68 सीट जीतकर कांग्रेस का आना आश्चर्य का बात था उसी प्रकार वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं 8 बार के विधायक रामपुकार सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं देना भी आश्चर्य की बात है।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...