जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 02:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

आदिवासी समाज की इच्छा छत्तीसगढ़ मे हो आदिवासी मुख्यमंत्री...?


आदिवासी समाज की इच्छा छत्तीसगढ़ मे हो आदिवासी मुख्यमंत्री...?
आदिवासी समाज की इच्छा छत्तीसगढ़ मे हो आदिवासी मुख्यमंत्री...?
12-12-18 11:53:12         VIJAY TRIPATHI


राज्य के अधिकांश आरक्षित ट्रायबल सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई है जीत

जशपुर--विधानसभा चुनाव मतगड़ना के पश्चात राज्य मे कांग्रेस को जिस प्रकार भारी बहुमत मिला है जिसमे ट्रायबल प्रत्याशियों मे 90 प्रतिशत प्रत्यासी कांग्रेस के निर्वाचित हुवे है वही देखा जाये तो आदिवासी बाहुल्य सम्भाग बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग मे 99 प्रतिशत आदिवासी विधायक कांग्रेस के जीतकर आये है।यानी यह कहा जाये कि इस बार आदिवासी समाज ने चाहे वह सरगुजा हो, रायगढ़ हो,जशपुर हो कोरिया हो, बलरामपुर हो ,कांकेर हो, या नारायण पुर या दंतेवाड़ा जिला हो इक्का दुक्का को छोड़कर सभी विधायक कांग्रेस के जीतकर आये हैं।

इस बारे मे हमने आदिवासी समाज के कुछ वरिष्ठ नेताओं से कारण जानना चाहा जिसमें कोई शासकीय कर्मी है तो कोई अन्य पार्टी से बिलांग करते है तो कोई आदिवासी नेता है उनमे अधिकांश ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि छत्तीसगढ़ का आदिवासी समाज राज्य में आदिवासी समाज का मुख्यमंत्री चाहता है जिसकी मांग समाज द्वारा पूर्व सरकार की पार्टी से मांग भी कर चुकी है किन्तु भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी समाज की मांग को नजर अंदाज कर दिया, तब से आदिवासियों की एक सोच बन गयी कि सबसे प्रथम आदिवासीयो के लिये आरक्षण लागू करने वाली पार्टी कांग्रेस ही जनादेश के आधार पर आदिवासी वर्ग से मुख्यमंत्री दे सकती है।जो अंदर ही अन्दर आदिवासी समाज तक पहुचाई गयी और यही कारण है कि आदिवासी वर्ग से भारी संख्या मे विधायक कांग्रेस से जीतकर आये। एक आदिवासी नेता बेदराम सिदार जो गोड़ समाज से आते है ने खुलकर कहा कि यदि कांग्रेस आदिवासी समाज से राज्य को कम से कम एक पंचवर्षीय योजना भी मुख्यमंत्री देती है तो इसका लाभ आगामी मे भी कांग्रेस का होगा।

विदित हो कि पिछली बार सर्व आदिवासी समाज ने मंच से आदिवासी वर्ग से मुख्यमंत्री की मांग किया गया था किन्तु इस पर भारतीय जनता पार्टी शायद कुछ गम्भीर होकर मंथन करती तो आज परिणाम कुछ और होने की संभावना हो सकती थी।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...