जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 02:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के विषय में पुलिस अधीक्षक जशपुर व सी आरपीएफ के कमांडेंट ने की जनता से सीधे मुलाकात


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के विषय में पुलिस अधीक्षक जशपुर व सी आरपीएफ के कमांडेंट ने की जनता से सीधे मुलाकात
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के विषय में पुलिस अधीक्षक जशपुर व सी आरपीएफ के कमांडेंट ने की जनता से सीधे मुलाकात
27-10-18 04:28:10         sourabh tripathi


जशपुर:- दिनांक 26/10/ 18 को पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री प्रशांत सिंह ठाकुर और कमांडेंट सीआरपीएफ 81 बटालियन ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ग्राम डड़गांव ,आरा, लोदाम में ग्रामीण जनता के मध्य जाकर सुरक्षा संबंधी विषय पर सीधे चर्चा कि व जनता को अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया साथ ही ग्राम डड़गांव लोदाम ,आरा में लगे स्थैतिक निगरानी दल का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनता से सीधे संवाद कर पूछा कि उन्हें अपने क्षेत्र में कोई अपने मताधिकार का उपयोग करने से  डराया धमकाया या अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से बोट डालने को नहीं कहता है। यदि इस प्रकार का कृत्य किसी भी ग्रामीण या असामाजिक तत्वों द्वारा की जाती है तो इसकी सूचना तत्काल मुझे व संबंधित थाना/चौकी प्रभारी को दे पुलिस आपको पूर्णता सुरक्षा प्रदान करेगा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तत्काल होगी साथ ही साथ लोगों को अपने मताधिकार का निडर होकर शत प्रतिशत उपयोग करने हेतु प्रेरित किया लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक महोदय को किसी भी प्रकार की उक्त घटना होने पर सूचित करने हेतु अपने मताधिकार का निडर होकर उपयोग करने हेतु आश्वासन दिया।

साथ ही सीआरपीएफ के कमांडेंट ने लोगों से कहा कि मताधिकार आपका अधिकार है यदि कोई असमाजिक तत्व आपको अपने मताधिकार का उपयोग करने से रोकता हो या डराता हो या फिर अपने मत हेतु प्रलोभन देता हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारी को दें पुलिस प्राथमिकता से आपकी अधिकार की रक्षा करेगी महोदय ने जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करें पुलिस आपको संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी।

इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक महोदय विमलेश देवांगन चौकी प्रभारी मनोरा दिनेश राजवाड़े, चौकी प्रभारी लोदाम अरविंद मिश्रा व चौकी प्रभारी आरा श्री टेकराम सारथी एवं सभी ग्रामों से ग्रामीण उपस्थित थे।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...