जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 01:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

नामांकन दाखिले के पहले दिन दस प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र


नामांकन दाखिले के पहले दिन दस प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
नामांकन दाखिले के पहले दिन दस प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
26-10-18 06:33:10         VIJAY TRIPATHI


भाजपा प्रत्याशिय शिव शंकर पैकरा ने भी  खरीदा नामाकन पत्र 

जषपुरनगर 26 अक्टूबर 2018/निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु  जारी कार्यक्रम के अनुसार जषपुर जिले में आज पूर्वान्ह 11 बजे अधिसूचना प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र क्रय करने एवं जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। नामांकन दाखिले के पहले दिन आज जषपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से पांच एवं पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र क्रय किया है। आज जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।     

नामांकन क्रय करने के पहले दिन आज जषपुर विधानसभा क्षेत्र-12 अनुसूचित जनजाति हेतु श्री विष्णु राम ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड पार्टी की ओर से, सुश्री रेणुका भगत ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से, श्री एमानुएल केरकेट्टा ने रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (ए) की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया है। 

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र-13 अनुसूचित जनजाति हेतु श्री कौषल कुमार ओहदार ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड पार्टी की ओर से, श्री मनोहर तिर्की ने रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया (ए), श्री बलराम कुमार ने अंबेडकर राईट पार्टी आॅफ इंडिया की ओर से, श्री भरत साय ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से और श्री कमलेष्वर राम नायक ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया है। 

पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र-14 अनुसूचित जनजाति हेतु श्री षिवषंकर साय पैंकरा ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से और श्री पात्रिक बखला ने पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड पार्टी की ओर से नामांकन पत्र क्रय किया है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन फार्म क्रय एवं जमा करने हेतु कलेक्ट्रेट में केन्द्र स्थापित किये गये है। प्रत्याशियों द्वारा 2 नवम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं तथा 3 नवम्बर को दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं 5 नवम्बर तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याषी के साथ केवल चार अन्य लोगों को ही रहने की अनुमति है।  





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...