जशपुरान्चल
Friday 29 March 2024 06:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

Breaking : 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नही खुल सका डाक विभाग का ताला , डाक सेवा ठप्प 


Breaking : 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नही खुल सका डाक विभाग का ताला , डाक सेवा ठप्प 
Breaking : 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नही खुल सका डाक विभाग का ताला , डाक सेवा ठप्प 
26-10-18 11:58:10         sourabh tripathi


पत्थलगाँव--  जशपुर जिले के पत्थलगाँव में  डाक विभाग के रवैये से परेशान होकर मकान मालिक ने अंतत डाक विभाग के गेट पर ताला जड़ दिया है । डाक घर के कर्मचारी सुबह से शाम पांच बजे तक बाहर बैठे रहे और बाहर से वाहन मे आये डाक सामग्री के बोरो की रक्षा करते नजर आये।

24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन मौन , डाक सेवा ठप्प 

कल शाम पांच बजे के आस पास नायब तहसिलदार मिस शर्मा मामले की जांच करने व मामले जानने पहुची तब तक डाक कर्मचारी वापस चले गये थे नायब तहसिलदार मिस शर्मा ने मकान मालिक का बयान लेकर तथा मकान मालिक व डाक विभाग के मध्य हुवे अनुबंध एवं अन्य दस्तावेज लेकर चली गयी जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराना होगा।

24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की नींद ना जाग सकी , दरअसल डाक विभाग में ताला जड़े जाने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों तथा डाक विभाग के उच्च अधिकारियों  द्वारा मौके पर न पहुच पाना और मामले का निपटारा न होने से डाक सेवा पूरी तरह से ठप्प होती नजर आ रही है l जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है l 

क्या है पूरा मामला ?

पत्थलगाँव के उप डाकघर में जब उपभोक्ता काम कराने पंहुचे तो उन्हें पोस्ट आफिस बंद मिला ।पूछताछ करने पर पता चला कि मकान मालिक ने ताला लगा दिया है ,इस मामले में डाकघर के कर्मचारियों से बात करने पर सारी बात सामने आई
जिसमे कर्मचारियों ने बताया कि मकान मालिक द्वारा मकान खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका है पर अब तक ऊपर से कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है,फिलहाल मामले में प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है .....

वहीँ मकान मालिक ने  बताया कि मकान खली करने के लिए उनके द्वारा पिछले 3 वर्षों से नोटिस दिया जा रहा है जिसपर अब तक पोस्ट आफिस प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है जिसके कारण मजबूर होकर अपने मकान में ताला लगा दिया है। मकान मालिक नितेश अग्रवाल का कहना है कि अनुबंध को समाप्त हुवे तीन वर्ष हो गये, अनेको बार लिखित लीगल नोटिस देंने के बाद भी 
अब तक मकान खाली नही किया जा रहा है जबकी हमको मकान केे शख्त जरूरत है।

फिलहाल उपडाकघर में तालाबंदी से कई ग्राहक परेशान हैं वहीँ सरकारी कार्य भी बाधित हो रहा है ऐसे में स्थानीय प्रशासन को पहल कर बीच का रास्ता निकलना चाहिए ...।

डाक निरीक्षक सी एल पटेल द्वारा मकान मालिक से वार्ता जारी

विदित हो की अभी डाक निरीक्षक सी एल पटेल द्वारा मकान मालिक से वार्ता जारी l 





ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...