जशपुरान्चल
Wednesday 24 April 2024 02:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

विजयादशमी समिति पत्थलगांव का लगातार 15 वर्षों से विजयादशमी महोत्सव का आयोजन


विजयादशमी समिति पत्थलगांव का लगातार 15 वर्षों से विजयादशमी महोत्सव का आयोजन
विजयादशमी समिति पत्थलगांव का लगातार 15 वर्षों से विजयादशमी महोत्सव का आयोजन
18-10-18 01:02:10         sourabh tripathi


पत्थलगांव।  पत्थलगांव में विजयादशमी समिति द्वारा विगत 15 वर्षों से विशाल विजयादशमी महोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी किया गया है जहां इस बार फिर दशहरा मैदान में 35 फ़ीट का रावण बनाया जा रहा है जिसे बनाने फिर एक बार ससकोबा के कारीगरों द्वारा इसे आकार दिया जा रहा है जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है जिसके लिए समिति के सुनील गर्ग,अतुल त्रिपाठी, राजू शर्मा,बब्बू मेहरा,दीपक शर्मा,मन्कु रोहिला,जयपाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने जूटे हुए हैं । समिति के सदस्यों ने बताया कि हर बार की तरह इस वर्ष भी कर्मा प्रतियोगिता के साथ राम लक्ष्मण की झांकी भी निकाली जावेगी जिसके बाद रावण दहन किया जावेगा ।

आचार सहिंता के कारण कई कार्यक्रम रद्द-

गौरतलब है कि इस बार इलाके में धार्मिक कार्यक्रम भी आचार सहिंता के चपेट में है जिसके तहत आदेश के तहत कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें रात्रि चलने वाले छग नाटक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है जिसे लेकर कई लोगों में इस बात की नाराजगी है कि कई जिलों में धार्मिक कार्यक्रमों को देर रात चलने दिया जा रहा है क्योंकि इससे कोई चुनाव प्रचार नही होता है हालांकि प्रशासन ने पत्थलगांव में 10 बजे के बाद रोक लगा दी है ।।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...