जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 07:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पत्थलगांव क्षेत्र मे यह भी एक चर्चा है कि यहा का विधायक तो नन्दकुमार जैसे को होना चाहिये 


पत्थलगांव क्षेत्र मे यह भी एक चर्चा है कि यहा का विधायक तो नन्दकुमार जैसे को होना चाहिये 
पत्थलगांव क्षेत्र मे यह भी एक चर्चा है कि यहा का विधायक तो नन्दकुमार जैसे को होना चाहिये 
12-10-18 07:44:10         VIJAY TRIPATHI


 

 

पत्थलगांव-- विधानसभा सभा चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है, आचार सहिता लागू है पार्टियां प्रत्याशी चयन करने रायशुमारी कर रही है, विशेष कर सत्ता पक्ष की चौथी बार सरकार लाने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 65 प्लान की रणनीति के बाद प्रमुख पार्टी कांग्रेस भी काफी सोच विचार कर प्रत्यासी खड़ा करने मंथन करने का काम तेज कर दिया है जिसके तहत कांग्रेस द्वारा जशपूर जिले के पत्थलगांव विधानसभा से जहा पूर्व मे सात बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री रामपुकार को ही चुनाव मैदान मे उतारने लगभग फैसला कर लिया है, वही भारतीय जनता पार्टी द्वारा सर्वे कराने के बाद कोई ठोस निर्णय नही ले पाई है इसके अलावा सूत्रों की माने तो वर्तमान विधायक को लेकर पार्टी संगठन के समक्ष अच्छा सन्देस नही गया है । वर्तमान मे भाजपा से टिकट के अनेक दावेदार है जिनके द्वारा प्रत्याशी बनने जोड़ तोड़ जारी है किन्तु भाजपा पार्टी को निर्विवाद प्रत्याशी, क्षेत्र के मतदाताओं के बीच अच्छा खासा लोकप्रिय होने तथा दमदार प्रत्याशी को मैदान मे उतारना चाहेगी, वही पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्र से भाजपा क्या दबे जुबान से विपक्षी पार्टियों के लोग भी एक ऐसे नेता का नाम ले रहे है जिन्हे भाजपा से  प्रत्यासी बनाया जाता है तो उनकी जीत निश्चित बताई जा रही है। ऐसे नेता को भाजपा से प्रत्यासी बनाये जाने की चर्चा उस वक्त बाजार मे गर्म हुवा जब 24 सितम्बर को राष्ट्रीय ट्रायबल आयोग के अध्यक्ष नन्दकुमार साय जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीणो की समस्याओं की सुनवाई कर मौके पर निराकारण करने लायक मामले का निराकरण कराया तथा शेष मामले पर समया अवधि पर निराकरण करने निर्देशित किया, वैसे नन्दकुमार साय जिले के बोल्ड नेताओं में गिने जाते है और पूर्व मे भी नन्दकुमार साय के द्वारा जनहीत के कार्यो तथा ग्रामीणों के समस्याओं को लेकर आम लोगो के सम्पर्क मे रहते चले आ रहे है।बस क्या था भाजपा के नेता, कार्यकर्ता सहित ग्रामीणो मे चर्चा शुरू हो गयी कि नन्दकुमार साय जैसे व्यक्ति को यहा से चुनाव लड़ना चाहिये जिनके सामने दूसरा कोई विकल्प ही नही है।यहां तक कि विपक्षीयो मे भी अंदर ही अंदर भय सताने लगी कि कही नन्दकुमार साय को पत्थलगांव से चुनाव तो नही लड़ाया जायेगा। जन चर्चा  मे भी है कि नन्दकुमार साय को भाजपा चुनाव मैदान मे उतारती है तो इनके मुकाबले अन्य काफी कमजोर होंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा से लाईन मे लगे तीन चार उम्मीदवारो ने अपने लोगो से यहा तक बोल दिया है कि यदि पार्टी पत्थलगांव से नन्दकुमार साय के नाम पर सहमत है तो वे अपना अपना दावेदारी समाप्त कर लेंगे।

बहर हाल यह राजनीति है कौन सी पार्टी किसे उम्मीदवार बनाती है यह पार्टियां तय करती है छवि सबकी अलग अलग होती है परन्तु यह सत्य है कि क्षेत्र मे नन्दकुमार साय एक ऐसा नाम है जिन्हे क्या शहरी क्या ग्रामीण सभी उनके स्वछ कार्य शैली से वाकिफ है तथा क्षेत्रीय लोगो के लिये अनेक सराहनीय कार्य करते रहे है।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...