जशपुरान्चल
Friday 29 March 2024 02:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

घरघोड़ा कुडुमकेला - घरघोड़ा जामपाली कोल खदान के कार्यालय में बैठे एनएसयूआई नेता धरने पर


घरघोड़ा   कुडुमकेला - घरघोड़ा   जामपाली कोल खदान के कार्यालय में बैठे एनएसयूआई नेता धरने पर
घरघोड़ा कुडुमकेला - घरघोड़ा जामपाली कोल खदान के कार्यालय में बैठे एनएसयूआई नेता धरने पर
29-07-18 08:34:07         sourabh tripathi


◆कुडुमकेला से जामपाली रोड में डस्ट के जमाव से बढ़ रही दुर्घटनाए ।।

◆एनएसयूआई जिला अध्यक्ष उस्मान बेग के निर्देश पर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश साव के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन

◆सोमवार 30 जुलाई तक व्यवस्था न सुधारने पर होगा 31 जुलाई को उग्र आंदोलन व खदान करेंगे बन्द

कुडुमकेला :-  घरघोड़ा ब्लॉक स्थित जामपाली ओपन कोल माइंस में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओ द्वारा खान प्रबधक के कार्यालय में विभिन्न अनियमितताओं के लिए धरने में घण्टो बैठ गए , एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष उस्मान बेग के निर्देशानुसार ब्लाक अध्यक्ष उमेश साव एवम् साथियों के द्वारा जामपाली कोल खदान में रोड़ एवम् अन्य समस्याओं को लेकर गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया 

 एनएसयूआई कार्यकर्ताओ द्वारा धरने व जायज मांग को देखते हुए  एस.ई.सी.एल जामपाली प्रबंधन द्वारा धरने प्रदर्शन से होश में आकर रोड में जो डस्ट पटा हुआ है उसे तत्काल रूप से ब्लेड चलाकर सफाई कराया गया, वही प्रतिदिन सफाई एवम् जल्द ही रोड किनारों के गड्ढ़ों को भरने का आश्वासन दिया गया, पर एनएसयूआई नेताओ ने दो टूक में कहा कि यदि प्रबंधन द्वारा फिर इसी तरह यदि लापरवाही बरती जाती है और सड़क का निरन्तर ब्लेड चलाकर सफाई नही किया जाता साथ ही साथ , सड़क किनारे गड्ढो में मिट्टी फिलिंग व अन्य बिन्दुओ मे दिए गए ज्ञापन के आधार पर समस्याओ पर अंकुश नही लगाया जाता तो फिर एनएसयूआई 31 जुलाई दिन मंगलवार को खदान का काम बंद कराकर आमजनों के साथ उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिमेदारी प्रबंधन व प्रशाशन की होगी ।

   प्रदर्शन में मुख्य रूप से उमेश रोशन मेहर,राकेश झरिया,लोकपाल डनसेना,विजय झरिया,रामेश्वर यादव,यशवंत साहू,सोनू,शैलेश,उत्तम,भरोस,दिनेश,शोमनाथ,मुकेश,मोहन,गौतम,उमाकांत,रुद्रपाल,मुकेश,लष्मी,पनेवा भारी संख्या में एनएसयूआई नेता व व कार्यकर्ता उपस्थित रहे  ।





ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...