जशपुरान्चल
Friday 29 March 2024 06:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

कोतबा में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ करने विभाग के डीन ने विधायक के साथ किया स्थल का चयन


कोतबा में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ करने विभाग के डीन ने विधायक के साथ किया स्थल का चयन
कोतबा में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ करने विभाग के डीन ने विधायक के साथ किया स्थल का चयन
12-05-23 10:22:05         sourabh tripathi


पत्थलगांव--/: मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जसपुर जिला पत्थलगांव प्रवास के दौरान विधायक राम पुकार सिंह ने नगर पंचायत कोतबा में उद्यानिकी महाविद्यालय की मांग पुरजोर से रखी थी विधायक के उक्त मांग को स्वीकार करते हुए  मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोतबा में उद्यानिकी महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी उक्त घोषणा पर अमल करते हुए  मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने बजट में लगभग 13:30 करोड़ की राशि स्वीकृति की है उक्त राशि से उद्यानिकी महाविद्यालय छात्रावास एवं समस्त सुविधाओं का विस्तार किया जावेगा उक्त कार्य का टेंडर शीघ्र लगने वाला है आगामी शिक्षण सत्र से उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कोतबा का शुभारंभ होना है जिसके तारतम्य में उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के तकनीकी सलाहकार उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के डीन रवींद्रनाथ का आगमन तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ पत्थलगांव हुवा, डीन रविंद्रनाथ ने सर्वप्रथम विधायक राम पुकार सिंह के निवास पर आकर उद्यानिकी महाविद्यालय के संबंध में विस्तार से बताया उसके बाद क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामपुकार सिंह ने स्वयं तकनीकी विशेषज्ञों को लेकर नगर कोतबा में महाविद्यालय संचालन के लिए भवन  का निरीक्षण किया एवं महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के लिए चिन्ह अंकित भूमि का निरीक्षण करते हुए विशेषज्ञों को 

अवगत कराया तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि इसी शिक्षा सत्र में 60 छात्र छात्राओं के साथ शिक्षण सत्र प्रारंभ हो जाएगा जिसके लिए एक भवन एवं एक छात्रावास की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए विधायक राम पुकार सिंह ने पहल करते हुए उसकी व्यवस्था के लिए उन्हें आश्वस्त किए इस उद्यानिकी महाविद्यालय के निरीक्षण करने के दौरान नगर पंचायत कोतबा अध्यक्ष वीरेंद्र एक्का, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण शर्मा पार्षद सुनील शर्मा एल्डरमैन मोनू मित्तल फरशा टोली के सरपंच लघु साए पूर्व सरपंच धन सिंह पैकरा उपसरपंच मनमोहन यादव परमेश्वर यादव एवं समस्त गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे सभी लोगों ने क्षेत्र में उद्यानिकी महाविद्यालय खोले जाने पर अपने क्षेत्रीय विधायक  राम पुकार सिंह का एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कांग्रेस सरकार को सराहा जिनकी बदौलत इस पिछड़े ग्रामीण अंचल में इतनी बड़ी उपलब्धि की सौगात मिल रही है । उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुलपति के तकनीकी सलाहकार एस एस सा एवं कुनकुरी तकनीकी एवं अनुसंधान केंद्र के बिनसर रविंद्र नाथ जी आए थे।





ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...