जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 12:04 PM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी एम लाल


बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी एम लाल
बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी एम लाल
25-02-23 09:24:02         VIJAY TRIPATHI


बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी एम लाल


ठेकेदार को पुलिस ने किया नोटिस जारी,पर ठेकेदार और पुलिस की शाम तक नही हो सका था आमना सामना


पत्थलगांव--/ रायगढ़ रोड़ स्थित चेतवानी कालोनी के पीछे शरद ठाकुर के घर से आगे कल एक भवन निर्माण के लिये खोदे जा रहे नींव के गड्ढे में पत्थल आ जाने से ठेकेदार द्वारा ग्राम सुसडेगा से दो पत्थल तोड़ने वाले मजदूरों को बुलाकर बारूद के माध्यम से होल कराकर ब्लास्ट किया जा रहा था जिस दौरान अनियोजित ढंग से ब्लास्टिंग करने पर दोनो मजदूर ब्लास्ट से निकले वाले पत्थरों के चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें पत्थलगांव के सिविल हॉस्पिटल में प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों घायलों को अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया है।ब्लास्ट की घटना से जहा मोहल्ले में दहशत का माहौल है वही आम लोगो को यह समझ मे नही आ रहा है कि बस्ती के भीतर इस प्रकार बारूदी ब्लास्ट करने का परमिशन कैसे मिल गया, पर आप यह जानकर हैरान हो जायेंगे की भवन निर्माण की नींव के लिये जो बारूदी विस्फोट किया गया जिसके लिये ना तो भवन निर्माता के पास कोई परमिशन है ना ही ठेकेदार के पास कोई परमिशन है यह खतरे का ब्लास्ट अवैध तरीके से बिना कोई परमिशन के और बिना किसी को सतर्क किये अनियोजित तरीके से किया गया जिसके फल स्वरूप दो लोग घायल हो गये। पत्थलगांव में किये गये बारूदी ब्लास्ट मामले में एस डी एम, तसिलदार, पुलिस प्रशासन सहित नगर पंचायत के अधिकारी ने इसे अवैध करार दिया है और जांच कार्यवाही की बात कह रहे हैं।आज तसिलदार रामराज सिंह एवं एस डी ओ पुलिस हरीश पाटिल ने घटना स्थल का मुवायना किया और बताया कि घटना में प्रयुक्त बारूद कहा से आया कौन लाया, किस परमिशन से लाया गया, किस आदेश के तहत बारूदी ब्लास्टिंग कराया गया आदि विन्दुओ पर जांच की जा रही हैं जिसके लिये ठेकेदार से सम्पर्क किया जा रहा है ठेकेदार के आज नही मिलने पर पुलिस प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

 विदित हो कि इसी प्रकार कुनकुरी के मयाली में कुछ दिन पूर्व ही अनियोजित ढंग से ब्लास्ट किये जाने पर एक छात्रा की मौत हो गई थीउसकी स्याही अभी सुखी भी नही थी कि पत्थलगांव के रिहायसी इलाके में यह घटना घटित हो गई। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस अवैध कार्य पर क्या कार्यवाही करती है या यह भी ठंढे बस्ते में चली जायेगी।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...