जशपुरान्चल
Saturday 01 April 2023 04:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास, मयाली नेचर पार्क में युवा महोत्सव का आयोजन


पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास, मयाली नेचर पार्क में  युवा महोत्सव का आयोजन
पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास, मयाली नेचर पार्क में युवा महोत्सव का आयोजन
10-02-23 06:04:02         sourabh tripathi


 12 फरवरी से ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 फ़रवरी को होंगे शामिल 


जशपुर :-


 जशपुर जिले में पर्यटन के विकास के  उद्देश्य से कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज के मार्गदर्शन में  इस बार मयाली नेचर पार्क में  आगामी 12 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले चाइम्स युवा महोत्सव का आयोजन माध्यम एम्पॉवरमेंट ऑफ ट्राईबल एण्ड रूरल ऑर्गनाईजेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कराया जा रहा है. इससे पूर्व भी 2019 में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था. कोविड के बाद फिर से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.इस महोत्सव में एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज,सांस्कृतिक प्रोग्राम, गायन वादन,किसान मेला, प्रदर्शनी, क्राफ्ट, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम होंगे.


इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल का भी 13 फरवरी को आना सुनिश्चित हुआ है इसके अतिरिक्त इसमें अतिथि के रूप में उमेश पटेल,उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री छ.ग. शासन,  रामपुकार सिंह, उपाध्यक्ष जनजातीय सलाहकार परिषद,विनय भगत  विधायक जशपुर,प्रकाश नायक,विधायक रायगढ़, चन्द्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़,मोहित केरकेट्टा, विधायक पाली तानाखार, अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल,सुरेंद्र शर्मा जी अध्यक्ष कृषक कल्याण भी शामिल होंगे.


आयोजित युवा महोत्सव में बौद्धिक एवं सृजनात्मक स्पर्धाएं होंगी जिसमें चित्रकला (जूनियर सीनियर एवं ओपन) मेंहदी (जूनियर सीनियर एवं औपन) तात्कालिक भाषण (सीनियर वर्ग) शामिल होंगे. कृषक प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें  कृषि एवं उद्यानिकी उन्नत विधि से फसल उत्पादन एवं कीट रोग प्रबचनपोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट मार्केटिंग, लघु धान्य मिलेट,पशुपालन- गाय, बकरी, सुकर, कुक्कुट, बत्तख पालन रोग प्रबंधन आहार प्रबंधन एवं दुग्ध प्रसंस्करणमत्स्य पालन मच्छन इंडियन मेजर कार्प, देसी मागुर पालन एवं रोग पहचान, बायो पलैक्स/आर. ए. एस. प्रणली द्वारा उच्च घनत्व मत्स्य पालन प्रशिक्षण दिया जायेगा.


तीन दिवसीय युवा महोत्सव में राजीव युवा मितान प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास एव नेतृत्व क्षमता प्रशिक्षण NRLM बिहान समूह रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें जशपुर जैव विविधता एवं पर्यटन के अवसर विषय निर्धारित किया गया है.

इसी प्रकार संध्याकालीन कार्यक्रम में 

एकांकी (शिक्षाप्रद सीनियर एवं ओपन वर्ग ),गायन प्रतियोगिता एकल एवं सामूहिक (जूनियर एवं सीनियर वर्ग),

वायस ऑफ जशपुर कार्यक्रम होंगे.

एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज 11 फरवरी से 14 फरवरी तक,खेलकूद स्पर्धाओं में तीरंदाजी (सीनियर एवं ओपन वर्ग) आयोजित होंगे.संध्याकालीन कार्यक्रम वायस ऑफ जशपुर फोकगीत संस्कृति पर आधारित नागपुरी स्टार कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी.





ताजा ख़बरें

*हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी...!!*



 पत्थलगांव--/    पत्थलगांव में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय...





राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पत्थलगांव ने किया हिंदू नववर्ष के उपलक्ष पर भंडारे का आयोजन

पत्थलगांव।  हिंदू नववर्ष जागरण अभियान के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ...



प्रेस एवं प्रशासन जनहित के संदेशों का लाभ दिलाने एक दूसरे के पूरक हैं-- कलेक्टर मित्तल



प्रशासन और मीडिया का बेहतर समन्वय जरूरी है-एसपी डी रविशंकर


जशपुरनगर...




बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी एम लाल

बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी...