जशपुरान्चल
Friday 29 March 2024 09:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

जोगपाल स्कूल वार्षिक खेलकूद का समापन पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ सम्पन्न


जोगपाल स्कूल वार्षिक खेलकूद का समापन पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ सम्पन्न
जोगपाल स्कूल वार्षिक खेलकूद का समापन पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ सम्पन्न
12-01-23 03:16:01         sourabh tripathi


»मुख्यातिथि आई. पी .एस. डी. रविशंकर ने ग्राउंड में छात्रों के बीच पहुचकर शारीरिक क्षमता बढ़ाने की वार्तालाप


पत्थलगांव--/ दिनांक 11 जनवरी 2023 को जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में एनुअल स्पोर्ट्स 2023 के समापन दिवस के दिन 

 खेलकूद का शुभारंभ सीनियर विद्यार्थियों के फुटबॉल मैच के द्वारा किया गया। जिसमें महानदी हाउस और नर्मदा हाउस के बीच में प्रतियोगिता हुई जिसमें नर्मदा हाउस ने बाजी मारी और जीत हासिल की ।


खेलकूद समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एसपी डी रवि शंकर, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पत्थलगांव एसडीएम  आर एस लाल , विशिष्ट अतिथि  एसडीओपी पत्थलगांव संदीप मित्तल, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी भास्कर शर्मा , विशिष्ट अतिथि प्रेसिडेंट ऑफ प्रेस क्लब विजय त्रिपाठी और जोगपाल स्कूल के डायरेक्टर शरणजीत सिंह भाटिया, कुलविंदर सिंह भाटिया, स्कूल के प्रिंसिपल  सहित और भी गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चों सहित उनके माता-पिता उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी डी रवि शंकर जी का स्वागत विद्यार्थियों के द्वारा बैंड की अगुवाई में मार्च पास्ट के साथ किया गया ।उनके स्वागत के कार्यक्रम में उन्हें पुष्पगुछ और बैच पहनाया गया ।इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।स्वागत के तत्पश्चात सीनियर विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक नृत्य प्रस्तुत किया गया और खेलकूद समारोह का अंतिम फाइनल खेल रिले रेस मुख्य अतिथि एवं अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। टग ऑफ वार जिसमें महानदी और रिले रेस में कावेरी हाउस ने बाजी मारी। साथ ही पुरस्कार वितरण का समारोह अतिथियों के हाथों संपन्न हुआ।

 जिसमे विद्यालय के चैंपियंस को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया ।


खेल कूद कार्यक्रम में क्लास 1 से 12 तक के बच्चों को 4 हाउस में डिवाइड किया गया था एक हाउस में करीब 110 प्लस बच्चे हैं जिसमें से नर्मदा हाउस के बच्चों ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल लेकर 97 पॉइंट हासिल करके फर्स्ट पोजिशन बनाई और वहां अभी हाउस के बच्चों ने 90 पॉइंट हासिल करके सेकंड और कावेरी ने 70 पॉइंट हासिल करके थर्ड पोजिशन बनाई, इसी क्रम में स्कूल इंडिविजुअल चैंपियन में सीनियर बाय क्लास नाइंथ से ट्वेल्थ में उमेश यादव क्लास 10th नर्मदा हाउस ने पांच में से चार गेम में गोल्ड मेडल लेकर सीनियर स्कूल चैंपियन बना वहीं सीनियर गर्ल क्लास 9 से 12 से आने अग्रवाल क्लास नाइंथ कावेरी हाउस से 4 गेम में दो गोल्ड 2 सिल्वर मेडल लेकर सीनियर स्कूल गर्ल चैंपियन बनी वही जूनियर ब्वॉय प्लस 628 में हर्ष ने क्लास 8 नर्मदा हाउस चैंपियन रहा, और जूनियर घर में भावना पाटन कावेरी हाउस 4 गोल्ड मेडल के साथ चैंपियन गर्ल रही।

अतः हाउस ट्रॉफी के  क्रम में नर्मदा हाउस प्रथम और महानदी हाउस  द्वितीय स्थान में रहे। समारोह की समाप्ति में एसपी डी. रवि शंकर जी को छात्रों के आशीर्वचन के लिये आमंत्रित किया गया तब पुलिस अधीक्षक ने एक नया मिशाल पेस करते हुवे मंच से उद्बोधन न करते हुवे सीधे मंच से उतरकर मैदान में बच्चों के पास पहुच गये और उनसे सीधा संवाद करने लगे जिसमे उन्होंने विद्यार्थीयों को मोटिवेट करते हुवे शिक्षा से लेकर खेल कूद, योग, गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम,यहा तक कि बच्चों के सोने उठने भोजन ग्रहण करने का समय आदि के विषय पर चर्चा करते हुवे सवाल जवाब कर बच्चो उन विषयों पर मोटिवेट करते हुवे जो बच्चे सही उत्तर दिये उन्हें अपने पास बुलाकर अपने साथ फोटो शूट कराया।एस पी के इस व्यवहार और कार्यशैली से छात्र छात्राओं सहित उपस्थित जन ने अनेको बार तालियों से उनके विचारों का स्वागत किया गया ।पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के संचालक एवं शिक्षकों से कहा की विद्यालय शिक्षा के साथ साथ कुछ समय बच्चो को योग एवं संगीत की विद्या ग्रहण कराने की भी पहल करे जिससे बच्चो का तनाव दूर रहे।इसके पश्चात समारोह की समाप्ति की गई।





ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...