जशपुरान्चल
Wednesday 24 April 2024 04:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पत्थलगांव में नही हुई अलाव की व्यवस्था,नगर पंचायत है सुस्त, नामांकित पार्षद शकुंतला त्रिपाठी ने कलेक्टर से की मांग


पत्थलगांव में नही हुई अलाव की व्यवस्था,नगर पंचायत है सुस्त, नामांकित पार्षद शकुंतला त्रिपाठी ने कलेक्टर से की मांग
पत्थलगांव में नही हुई अलाव की व्यवस्था,नगर पंचायत है सुस्त, नामांकित पार्षद शकुंतला त्रिपाठी ने कलेक्टर से की मांग
04-01-23 01:21:01         sourabh tripathi


पत्थलगांव -- क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है जिससे पत्थलगांव इलाके में बढ़ती ठंड ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है आलम यह है कि लगातार बढ़ती हवाओं ने वातावरण में ठंड की ठिठुरन बढ़ा दी है और शाम होते ही इसका खासा असर शुरू हो जाता है लेकिन इसके लिए हर साल की जाने वाली अलाव की व्यवस्था के लिए इस बार नगर प्रशासन की ओर से नागरिकों को किसी प्रकार की व्यवस्था नही दी जा रही है जिससे लगातार नागरिक परेशानी से दो चार हो रहे हैं जिस ओर स्थानीय नगर पंचायत का कोई ध्यान नही है ।File foto

वहीं समस्या के लिए छग शासन की नामांकित पार्षद शकुंतला त्रिपाठी ने नगर के सार्वजनिक स्थलों पर अब तक अलाव नही जलाने पर नाराजगी जताई है एवं तत्काल अलाव की व्यवस्था करने के लिए जिले के संवेदनशील कलेक्टर रवि मित्तल से आग्रह किया है जहां कलेक्टर महोदय ने मामले को संज्ञान में लिया है वहीं उन्होंने कलेक्टर महोदय को बताया है कि इस ओर नगर प्रशासन का कोई ध्यान नही है कर्मचारियों को कहने के बाद भी उनमें थोड़ी सी भी नैतिकता नही है कि वे इस ओर ध्यान दें जबकि ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि हमेशा की तरह अलाव की व्यवस्था हेतु  स्थानीय प्रशासन को जगाना पड़ता है जो विडम्बना है उन्होंने तत्काल अधिकारियों से मांग की है कि अलाव की व्यवस्था कर समस्या से निजात दिलाई जावे ताकि नागरिकों को परेशानी न हो ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...