जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण का प्रथम अधिवेशन संपन्न, जिले भर से कार्यकर्ता हुए शामिल
► बधाई के साथ पढ़ाया गया बुथ मैनजमेंट और अनुशासन का पाठ
रायगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण रायगढ़ के कार्यकारणी गठन पश्चात कार्यकर्ताओं का प्रथम अधिवेशन 17 जुलाई मंगलवार को जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में संपन्न हुआ जिला कांग्रेस ग्रामीण द्वारा आहूत बैठक में रायगढ़ जिले के पांचो विधानसभा के समन्यवक विशेष रूप से उपस्थित रहें। इस संबंध मे जिला कांग्रेस ग्रामीण के प्रवक्ता दीपक मंडल ने बताया की कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शरद यादव ने किया है। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम गायन से किया गया जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के युवा अध्यक्ष अरुण मालाकार द्वारा आहुत बैठक मे नई कार्यकारणी के पद अधिकारीयों को संगठन के प्रति निष्ठा और इमानदारी के साथ काम करने की शपथ दिलाया गया है।
साथ ही नये पद अधिकारीयों का आपसी परिचय कराया गया जिसके बाद पूरे जिले में विधानसभा वार कांग्रेस की आगामी रणनीतियों के संबंध में चर्चा की गई तथा कार्यक्रम मे उपस्थित वाक्ताओ ने सभी नवनियुक्त पद अधिकारीयों को बधाई के साथ पोलिंग बुथ स्तर पर काम करने हेतु बुथ मैनजमेंट तथा संगठन के अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया है। बैठक में विधानसभा के चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारियों को कार्यभार और जवाबदारिया सौंपी गई है जिसमे महामंत्रीद्वय शरद यादव एव विकास शर्मा को प्रशासनिक (प्रभारी ) महामंत्री की जिममेदारी सोंपी गई जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रताओ को एकजुटता के साथ काम कर जिले के पाँचो सिट जिताने के लिए जमीनी स्तर पर कांग्रेस के विचार धारा को जन जन तक पहुचाने का आह्वान किया कार्यक्रम मे विषेश रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलिप पान्डेय, विष्णु तिवारी कैलाश शर्मा , पुर्व अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी, दीपक पान्डेय, सुरज तिवारी,प्रकाश नायक घनश्याम मनहर विकास शर्मा ,जेठुराम मनहर,अनिल शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, नरेश कुमार राठीया उपाध्यक्ष,रुपेंद्र शर्मा,पवन केजरीवाल,यूसुफ छाया ,निशिकांत अघिनोत्री, कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल,अभय महंती, संजय दुबे, शरद यादव, मुकुंद मुरारी पटनायक, संयुक्त महामंत्री, लल्लु सिंह , शंखदेव मिश्रा, जयन्त बहिदार, नीलाम्बर नायक, इंटक जिला अध्यक्ष शहनवाज खान, जिला अध्यक्ष युवक काग्रेस विक्की आहुजा, कौशिक भौमिक , रानु यादव अभिषेक बंटी, श्रीमती कन्याकुमारी राठीया ,श्रीमती विद्यावती सिदार ,अनिता घोरे, सुरेन्द्र सिदार, सफेद गुप्ता,गनपद जांगड़े, शिवकुमार शर्मा, प्रदीप विश्वस, मंदीप सिंह कोमल ,संजय देवंगन शोशल मीडिया विभाग प्रवाक्ता गोल्डी नायक,अशोक अग्रवाल,योगेंद्र यादव सहीत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत मे महामंत्री विकास शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
ताजा ख़बरें
*ब्रेकिंग जशपुर:चिलचिलाती धूप में धरने में बैठे बच्चे गिर रहे चक्कर खाकर, प्राचार्य को न हटाने अपनी मांग पर डटे बच्चे,
# नायाब तहसीलदार के समझाइस के बाद भी जिद पर...
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा आवागमन की बेहतर सुविधा
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश...
पुनर्मूल्यांकन के बाद संकल्प के 2 और विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में*
*संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त...
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं कमिश्नर सरगुजा संभाग के मुख्य आतिथ्य मे नवीन कानूनों के क्रियान्वयन से पूर्व पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम मे कार्यशाला का क
🔷 *नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा मे...
राजीब जाना को भूगोल विषय में मिली पी-एच.डी. की उपाधि :
पत्थलगांव--/धान की कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य...
रेडी टू ईट का कार्य महिला स्व सहायता समूहों को सौंपना सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय- कृष्ण कुमार राय
जशपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ...
श्रीमद् शिवमहापुराण कथा आयोजन अपने चरमोत्कर्ष पर,, हजारों लोग बन रहे हैं पुण्य के भागीदार
बगीचा --/छत्तीसगढ़ प्रदेश के नामचीन हस्तियों की नगरी जिला जशपुर...