जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 07:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

छग ओलंपिक का भव्य समापन ,बागबहार में आयोजित हुआ कार्यक्रम , विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी मौजूद


छग ओलंपिक का भव्य समापन ,बागबहार में आयोजित हुआ कार्यक्रम , विधायक  सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी मौजूद
छग ओलंपिक का भव्य समापन ,बागबहार में आयोजित हुआ कार्यक्रम , विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी मौजूद
11-11-22 04:49:11         sourabh tripathi


पत्थलगांव -- छग की भुपेश सरकार द्वारा छग में पुराने एवं छत्तीसगढ़ीया खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीते महीनों से प्रदेश के हर जगह जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों में भी ओलंपिक का वृहद रूप से आयोजन किया गया है जो 9 नवम्बर से शुरू होकर 11 तारीख तक आयोजित किया गया है इसी क्रम में आज बागबहार में ओलम्पिक का भव्य समापन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के समस्त खिलाड़ी एवं ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद थे साथ ही इस पारंपरिक खेल को देखने भारी भीड़ भी जुटी।

कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह मौजुदरहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता छग शासन राज्य गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी ने की जहां अतिथियों का ग्रामवासियों द्वारा भव्य रूप से कर्मा नृत्य के साथ स्वागत किया गया जहां मुख्य अतिथि विधायक रामपुकार सिंह ने सर्वप्रथम छग महतारी के चित्र में पूजा अर्चना  कर एवं राज्यगीत होकर कार्यक्रम की शुरूआत की ।  इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि वितरित भी किया गया ।

कार्यक्रम में क्षेत्र की डीडीसी आरती सिंह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविन्द अग्रवाल,जनपद अध्यक्ष सुकृत सिदार,नपं अध्यक्ष वीरेंद्र एक्का उपाध्यक्ष सुमित शर्मा,डीडीसी बुधियारिन सोनी ,जिला कांग्रेस सचिव अतुल त्रिपाठी ,प्रवीण शर्मा,आकाश मित्तल,अमन शर्मा,छात्रमोहन यादव,धनुराम यादव, तापस पैंकरा,सुनील शर्मा पार्षद, सरपंच धनमती प्रधान ,बीडीसी राधेश्याम गुप्ता,  एसडीएम रामशिला लाल ,जनपद सीईओ संजय सिंह ,बीईओ भगत पीटीआई अनिल श्रीवास्तव पीटीआई  श्रीमती पटेल सहित  ग्रामवासी मौजूद रहे 

इस दौरान ओलंपिक आयोजन में विभिन्न छग के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें खासकर कबड्डी एवं रस्सा कस्सी,लंबी कूद,गिल्ली डंडा,फुंगरी दौड़ जैसे कई खेलों में प्रतियोगिता हुई जिसमें विजयी टीमों को विधायक रामपुकार सिंह सहित अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों की इनाम एवं शिल्ड ,मैडल भी दिए गए ।

इस दौरान मुख्य अतिथि रामपुकार सिंह ने कहा कि छग के पुराने खेलों को संजोने का काम हमारी कांग्रेस की सरकार कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक इस खेल के प्रति जनता का रुझान बढ़ा है लोग बढ़ चढ़कर खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।जो एक बहुत बढ़िया आयोजन है मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कार्यक्रम को पुराने खेलों को जीवित करने का माध्यम बताया जिसका अच्छा प्रतिफल मिल रहा है उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयास से यह सफल हो पा रहा है जिसमें लोग बढ़ चढ़कर एवं पूरे मन से भागीदारी दे रहे हैं ।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पुरानी संस्कृति का जनक बताया उन्होंने कहा कि पहली बार कोई ऐसा मुख्यमंत्री है जो जमीन से जुड़े काम कर रहे हैं चाहे विकास कार्य हो या सांस्कृतिक आयोजन इनप्रयोजनों को बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान है जिसका लाभ जनता को मिलता दिख रहा है यही कारण है कि विलुप्त खेल अब पुनः होने लगे हैं ।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...