जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 07:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

खतरों के बीच बसा है पत्थलगांव का वार्ड 5, कश्मीरी गली के सड़कों में झूल रहा है बिजली के मौत का तार


खतरों के बीच बसा है पत्थलगांव का वार्ड 5,  कश्मीरी गली के सड़कों में झूल रहा है बिजली के मौत का तार
खतरों के बीच बसा है पत्थलगांव का वार्ड 5, कश्मीरी गली के सड़कों में झूल रहा है बिजली के मौत का तार
05-11-22 02:58:11         sourabh tripathi


# 25 वर्षों से मोहल्लेवासी परेशान,, 

# एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी ने की शिकायत ,, जुगाड़ टेक्नोलॉजी से मोहल्लेवासियों ने की है व्यवस्था ,,


पत्थलगांव -- नगर का कश्मीरी गली (दर्रापारा) मोहल्ला लंबे समय से खतरों के जोखिम से जूझ रहा है जहां की जनता  हाईवोल्टेज वाले बिजली के झूलते हुए तारों के बीच जीवन जीने को मजबूर है जहां कब कोई बड़ा हादसा हो जाए इसका कोई ठिकाना नही है शायद इसी का इंतजार यहां के बिजली विभाग एवं नगर पंचायत को है जिसने वर्षों से इस गंभीर समस्या पर आज तक ध्यान नही दिया है जो पूरे मोहल्ले के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है जिस समस्या के लिए अब नगर की नामांकित पार्षद (एल्डरमैन) शकुंतला त्रिपाठी सामने आईं है जिन्होंने इस संबंध में निराकरण हेतु विधायक रामपुकार सिंह कलेक्टर ,, एसडीएम एवं संबंधित विभागों से लिखित में मांग की है 

गौरतलब है कि नगर पंचायत के कश्मीरी गली वार्ड क्रमांक 5 में स्थित मोहल्ले में वर्षों से गई बिजली लाइन जिसमें खम्भे में गए तार नीचे की ओर झूल रहे हैं मोहल्लेवासियों की मानें तो पोल एवं तार की स्थापना लगभग 25 साल पूर्व की गई थी जो अब काफी पुराना हो चुका है या यूं कहें कि वर्तमान में यह भारी जर्जर स्तिथि में है जिसकी ऊंचाई सड़क से काफी कम है जो लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है जब भी कोई ट्रक या बड़ा वाहन गली से गुजरता है तो बिजली के खम्बे के ये हाई वोल्टेज तार वाहनों के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकलते हैं जिससे काफी दूर तक तार हिलते रहते हैं जिनमें इसकी वजह से स्पार्किंग भी होती है जो एक लिहाज से काफी खतरनाक है जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है आगजनी भी हो सकती है  देखा जाए तो लगातार वर्षों से ही यह समस्या बनी हुई है जो स्थानीय मोहल्लेवासियों के लिए खतरे की निशानी है जिससे कभी भी कोई बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता है लेकिन आज तक इस समस्या की ओर न तो किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया और न ही कभी विभाग ने जिसके कारण इस मोहल्ले के लोग सालों से खतरों के बीच जीने को मजबूर हैं जिन्हें लंबे समय से इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है जब भी कोई बड़ी गाड़ी इस मोहल्ले से होकर गुजरती है तो मोहल्लेवासियों को हादसे का डर सताने लगता है क्यूंकि तार गाड़ियों को छूते हुए जाते है एवं दोनों के बीच स्पार्किंग होता है खासकर बरसात के दिनों में नागरिकों को हिलते तारों से खासकर करंट का  डर सताता रहता है की करंट का प्रवाह जमीन तक न फैले । 

 वार्ड क्रमांक 5 के नागरिक ईश्वर ने बताया कि इस समस्या की परेशानी को यहां की जनता द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों सहित बिजली विभाग एवं नगर पंचायत को भी इस बारे अवगत कराया जा चुका है लेकिन बार बार बोलने के बाद भी न तो पार्षद ने ध्यान दिया और न ही विभाग ने जो इस मोहल्ले के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है किसी के द्वारा इस दिशा में किसी भी प्रकार का कोई कदम नही उठाया गया जो समस्या आज भी जंस की तस बनी हुई है जिसकी सुनने वाला कोई नही है


तारों को मोहल्लेवासियों ने रस्सी से दिया है सपोर्ट --  

मोहल्लेवासियों ने बताया कि एक ओर खम्बे के तार की ऊंचाई जहां बेहद कम है जिसके निचले हिस्से का तार बड़े वाहनों से छूकर निकलता है यही नही तेज हवाओं के चलने पर भी तार बहुत तेजी से हिलते हैं  जिसके स्पोर्ट के लिए तार को रस्सी से बांधकर सपोर्ट देते हुए मोहल्लेवासियों द्वारा जुगाड़ टेक्नोलॉजी की व्यवस्था करके काम चलाया जा रहा है लेकिन सवाल यह है कि वार्ड क्रमांक 5 से होकर निकले इस खम्भे एवं उनके झूलते हुए तार लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं जहां कभी भी कोई भी बड़ी घटना हो सकती है लेकिन विडंबना है कि इस ओर ध्यान देने वाला कोई नही है।


एल्डरमैन ने की शिकायत --एल्डरमेन शकुंतला त्रिपाठी

नगर पंचायत की एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी ने इस गंभीर समस्या के सामने आने के बाद  विधायक रामपुकार सिंह ,कलेक्टर रवि मित्तल, एसडीएम रामशिला लाल एवं बिजली विभाग एवं नगर पंचायत को समस्या के संबंध में लिखित शिकायत देकर तत्काल इसके निराकरण के लिए पत्र लिखा है श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि वार्ड क्रमांक 5 से होकर गुजरने वाले बिजली खंबे की यह बेहद गंभीर समस्या है जिसका आज तक निराकरण न होना समझ से परे है  जिसे विभागीय अधिकारी भी कई बार देख चुके हैं  उनका कहना है कि विभाग आज तक क्या कर रहा है उन्होंने जल्द से जल्द नए पोल एवं तार लगाकर ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है ताकि इस आने वाले खतरे को टाला जा सके जो एक बड़ी ही गम्भीर समस्या है जिससे निजात पाना जरूरी है नही तो कभी भी कोई बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता है ।।


क्या कहते हैं अधिकारी --

इस संबंध में जब हमने पत्थलगांव एसडीएम रामशिला लाल से बातचीत की तो उन्होंने जल्द कारवाई का आश्वासन दिया है ।।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...