जशपुरान्चल
Friday 19 April 2024 10:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

दैनिक जशपुरांचल: धूमधाम से निकाली गई अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा


दैनिक जशपुरांचल: धूमधाम से निकाली गई अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा
दैनिक जशपुरांचल: धूमधाम से निकाली गई अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा
27-09-22 09:46:09         sourabh tripathi




पत्थलगांव--/अग्रवाल समाज पत्थलगांव द्वारा इस वर्ष यहाअग्रसेन जयंती मनाते हुवे 50 वर्ष पूर्ण होने पर अग्रसेन सवर्ण जयंती मनाया गया जिसके उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज द्वारा 10 दिनों तक अनेको कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे बच्चो से लेकर युवा वर्ग, महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किये गये थे साथ ही नये नये व्यंजनों का कार्यक्रम भी रखा गया था। 10 दिनों तक सवर्ण जयंती कार्यक्रम संचालित करने के बाद आज अग्रसेन जयंती पर समाज के लोगो ने भब्य अग्रसेन जी महाराज के चित्र को भव्य रथ में आरूढ़ कर शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के तीनों प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुवे पुनः अग्रसेन भवन पहुची।अग्रसेन महाराज जी के शोभायात्रा यात्रा में पुरुष वर्ग एक रंग के पोशाक में थे वही महिलाएं भी एक ही कलर की पोषाक में थी, अग्रसेन रथ के आगे आगे गाजे बाजे के साथ घोड़े व घोड़े के रथ पर सवार अगरवंशज चल रहे थे  वही ड्रोन से फूल बरसाये जा रहे थे।शोभायात्रा में समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे।

अग्र बंधुओं के लिए शोभायात्रा में की गई जलपान की व्यवस्था* 


अंबिकापुर रोड पर रामलाल अग्रवाल एवं ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल द्वारा जलपान की व्यवस्था ,जसपुर रोड पर मधुबन कपड़ा दुकान एवं सुंदर लाल गर्ग द्वारा जलपान की व्यवस्था बस स्टैंड चौक पर गुरु सिंह सभा पत्थलगांव एवं ब्राह्मण युवा समाज द्वारा की गई ।

वहीं मंडी दुर्गा समिति द्वारा मंडी में जलपान की व्यवस्था गई थी ।रायगढ़ रोड पेट्रोल पंप पर रमेश पेट्रोल पंप वाले द्वारा नाश्ते का प्रबंध किया गया था ।जगह जगह अग्र जनों के सम्मान में जलपान एवं चाय नाश्ते के पुख्ता इंतजाम नगर के लोगों द्वारा किया गया था।

*ब्राह्मण समाज ने भी किया शोभायात्रा का स्वागत* --

अग्रसेन जयंती के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया जहां स्थानिय धर्मशाला के पास ब्राह्मण समाज ने भी अग्रबन्धुओं का स्वागत किया । इस दौरान मनोज तिवारी,पवन शर्मा,माधव शर्मा,वीरेंद्र तिवारी,अंकित शर्मा,सौरभ त्रिपाठी,शुभम शर्मा ,दीनू शर्मा,सौरभ शर्मा,श्यामू शर्मा,पांडे जी ,मनीष शर्मा एवं अन्य विप्रजन इस दौरान मौजूद रहे ।


*प्लेन से फूल वर्षा रहा आकर्षण का केंद्र* अग्रसेन जी की शोभा यात्रा के दौरान गुलाब के फूलों की वर्षा  की गई।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...