विश्वकर्मा पूजन समारोह की सफलता का श्रेय हमारे मजदूर साथियों को- वैष्णव
» माननीय मुख्यमंत्री जी के नहीं पहुंच पाने से थोड़ी निराशा जरूर हुई
» इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के उन साथियों का भी आभारी हूं जिन्होंने गरीबों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाया
जांजगीर । राजमिस्त्री कल्याण संघ जांजगीर नैला द्वारा आयोजित भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह 17 सितंबर 2022 की बेहद सफलता के लिए संस्था के संरक्षक निर्मल दास वैष्णव ने अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं मजदूर साथियों को बधाई का हकदार निरूपित किया है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री वैष्णव ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों एवं लोगों के द्वारा उड़ाए गए बड़े अफवाहों को दरकिनार करते हुए मजदूर साथियों ने अपने बुलंद हौसला का परिचय दिया। लोग दूर-दूर से मुझे फोन करके कार्यक्रम की बधाई दे रहे हैं, बहुत बड़े पदों पर प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवियों का भी राज्य भर से संदेश आ रहा है। लेकिन मैं बड़ी विनम्रता पूर्वक कहना चाहूंगा कि इस कार्यक्रम की सफलता का पूरा श्रेय हमारे संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ बर्मन जी एवं बेहद अनुभवी प्रथम अध्यक्ष सागर मोगरा जी सहित साथ में काम करने वाले सनद डहरिया, सुमन सोनवान, अनिल चौरसिया, मनोज ताम्रकार, धर्मेंद्र प्रधान, जैसे उन समस्त पदाधिकारियों को देता हूं जिन्होंने कठोर परिश्रम करके गरिमा के अनुकूल बेहद सफल कार्यक्रम का आयोजन किया, मैंने तो केवल मार्गदर्शन ही किया था इसमें किसी भी तरह के बधाई का पात्र मैं अपने आप को नहीं मानता हूं। नवागढ़, शिवरीनारायण, खरौद, पामगढ़, अकलतरा, बलौदा, सारागांव, कसडोल, कटगी टुण्डरा सहित अनेक स्थानों से आए हुए तथा जिला मोटर मैकेनिक संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ एवं हर दुकानों में मजदूरी के काम को एक दिन के लिए बंद कर के आए हुए साथी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि -वे मजदूर साथी जो गरजते बादल, बरसते बरसात के बीच घंटों अपने स्थान पर डटे रहे इन्होंने ही कार्यक्रम को सफल बनाया, वे साथी जिन्होंने इन विपरीत परिस्थितियों में दूर-दूर से आए हुए मजदूरों को भोजन कराया वे सफलता के हकदार हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के किसी कारणवश नहीं पहुंच पाने से थोड़ी निराशा जरूर हुई, लेकिन हम उनसे निवेदन कर लेंगे। यदि वे आ जाते तो कार्यक्रम का नजारा कुछ और ही होता। विश्वकर्मा पूजन दिवस होने के कारण प्रत्येक संगठन के साथी गण अपने -अपने स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा में मशगुल थे,उसके बाद भी अपने कार्यों को संपन्न करके इतनी बड़ी तादाद में लोग यहां आए यही हमारे लिए सौभाग्य की बात है! यदि किसी अन्य दिवस पर यह आयोजन होता तो हमारे वे सभी साथी भी यहाँ पहुंचते जो नहीं आ पाए। मुझे खरतोरा जिला बलौदा बाजार -भाटापारा से हमारे राजमिस्त्री साथी प्रेम सिंहसाहू, भागवत मानिकपुरी, रूप सिंह साहू, बंधु यादव का संदेश मिला है कि -वे भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। साथियों पता नहीं ऐसे ही कितने लोग कहां-कहां से इस कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित हुए थे, आप लोग इतने दूर- दूर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहुंचे थे, यह जानकर मन में प्रसन्नता हुई। आपके इन्हीं जज्बातों से कुछ विघ्न संतोषियो को गहरा झटका लगा है। अपनी एकता बनाए रखें और आगे बढ़े आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई साथ में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के उन सभी साथियों को जिन्होंने गरीबों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाया धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। याद रखना कार्ल मार्क्स ने कहा है- दुनिया के मजदूरों एक हो जाओ तुम्हारे पास खोने के लिए लोहे की जंजीरों के अलावा कुछ भी नहीं है,पाने के लिए पूरा साम्राज्य है। धन्यवाद!
ताजा ख़बरें
*ब्रेकिंग जशपुर:चिलचिलाती धूप में धरने में बैठे बच्चे गिर रहे चक्कर खाकर, प्राचार्य को न हटाने अपनी मांग पर डटे बच्चे,
# नायाब तहसीलदार के समझाइस के बाद भी जिद पर...
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा आवागमन की बेहतर सुविधा
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश...
पुनर्मूल्यांकन के बाद संकल्प के 2 और विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में*
*संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त...
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं कमिश्नर सरगुजा संभाग के मुख्य आतिथ्य मे नवीन कानूनों के क्रियान्वयन से पूर्व पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम मे कार्यशाला का क
🔷 *नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा मे...
राजीब जाना को भूगोल विषय में मिली पी-एच.डी. की उपाधि :
पत्थलगांव--/धान की कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य...
रेडी टू ईट का कार्य महिला स्व सहायता समूहों को सौंपना सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय- कृष्ण कुमार राय
जशपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ...
श्रीमद् शिवमहापुराण कथा आयोजन अपने चरमोत्कर्ष पर,, हजारों लोग बन रहे हैं पुण्य के भागीदार
बगीचा --/छत्तीसगढ़ प्रदेश के नामचीन हस्तियों की नगरी जिला जशपुर...