जशपुरान्चल
Friday 29 March 2024 03:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

विश्वकर्मा पूजन समारोह की सफलता का श्रेय हमारे मजदूर साथियों को- वैष्णव


विश्वकर्मा पूजन समारोह की सफलता का श्रेय हमारे मजदूर साथियों को- वैष्णव
विश्वकर्मा पूजन समारोह की सफलता का श्रेय हमारे मजदूर साथियों को- वैष्णव
19-09-22 03:11:09         sourabh tripathi


 » माननीय मुख्यमंत्री जी के नहीं पहुंच पाने से थोड़ी निराशा जरूर हुई


» इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के उन साथियों का भी आभारी हूं जिन्होंने गरीबों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाया

जांजगीर । राजमिस्त्री कल्याण संघ जांजगीर नैला द्वारा आयोजित भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह 17 सितंबर 2022 की बेहद सफलता के लिए संस्था के संरक्षक निर्मल दास वैष्णव ने अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं मजदूर साथियों को बधाई का हकदार निरूपित किया है।  प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री वैष्णव ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों एवं लोगों के द्वारा उड़ाए गए बड़े अफवाहों को दरकिनार करते हुए मजदूर साथियों ने अपने बुलंद हौसला का परिचय दिया। लोग दूर-दूर से मुझे फोन करके कार्यक्रम की बधाई दे रहे हैं, बहुत बड़े पदों पर प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवियों का भी राज्य भर से संदेश आ रहा है। लेकिन मैं बड़ी विनम्रता पूर्वक कहना चाहूंगा कि इस कार्यक्रम की सफलता का पूरा श्रेय हमारे संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ बर्मन जी एवं बेहद अनुभवी प्रथम अध्यक्ष सागर मोगरा जी सहित साथ में काम करने वाले सनद डहरिया, सुमन सोनवान, अनिल चौरसिया, मनोज ताम्रकार, धर्मेंद्र प्रधान, जैसे उन समस्त पदाधिकारियों को देता हूं जिन्होंने कठोर परिश्रम करके गरिमा के अनुकूल बेहद सफल कार्यक्रम का आयोजन किया, मैंने तो केवल मार्गदर्शन ही किया था इसमें किसी भी तरह के बधाई का पात्र मैं अपने आप को नहीं मानता हूं। नवागढ़, शिवरीनारायण, खरौद, पामगढ़, अकलतरा, बलौदा, सारागांव, कसडोल, कटगी टुण्डरा सहित अनेक स्थानों से आए हुए तथा जिला मोटर मैकेनिक संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ एवं हर दुकानों में मजदूरी के काम को  एक दिन के लिए बंद कर के आए हुए साथी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि -वे मजदूर साथी जो गरजते बादल, बरसते बरसात के बीच  घंटों अपने स्थान पर डटे रहे इन्होंने ही कार्यक्रम को सफल बनाया, वे साथी जिन्होंने इन विपरीत परिस्थितियों में दूर-दूर से आए हुए मजदूरों को भोजन कराया वे सफलता के हकदार हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के किसी कारणवश नहीं पहुंच पाने से थोड़ी निराशा जरूर हुई, लेकिन हम उनसे निवेदन कर लेंगे। यदि वे आ जाते तो कार्यक्रम का नजारा कुछ और ही होता। विश्वकर्मा पूजन दिवस होने के कारण प्रत्येक संगठन के साथी गण अपने -अपने स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा में मशगुल थे,उसके बाद भी अपने कार्यों को संपन्न करके इतनी बड़ी तादाद में लोग यहां आए यही हमारे लिए सौभाग्य की बात है! यदि किसी अन्य दिवस पर यह आयोजन होता तो हमारे वे सभी साथी भी यहाँ पहुंचते जो नहीं आ पाए। मुझे खरतोरा जिला बलौदा बाजार -भाटापारा से हमारे राजमिस्त्री साथी प्रेम सिंहसाहू, भागवत मानिकपुरी, रूप सिंह साहू, बंधु यादव का संदेश मिला है कि -वे भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। साथियों पता नहीं ऐसे ही कितने लोग कहां-कहां से इस कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित हुए थे, आप लोग इतने दूर- दूर से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहुंचे थे, यह जानकर मन में प्रसन्नता हुई। आपके इन्हीं जज्बातों से कुछ विघ्न संतोषियो को गहरा झटका लगा है। अपनी एकता बनाए रखें और आगे बढ़े आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई साथ में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के उन सभी साथियों को जिन्होंने गरीबों की आवाज को जन-जन तक पहुंचाया धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। याद रखना कार्ल मार्क्स ने कहा है- दुनिया के मजदूरों एक हो जाओ तुम्हारे पास खोने के लिए लोहे की जंजीरों के अलावा कुछ भी नहीं है,पाने के लिए पूरा साम्राज्य है। धन्यवाद!





ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...