जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 03:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन अनुसार दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विद्यालय प्रबंधक, स्कूल बसों के संचालकों की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई


माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन अनुसार दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विद्यालय प्रबंधक, स्कूल बसों के संचालकों की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई
माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन अनुसार दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विद्यालय प्रबंधक, स्कूल बसों के संचालकों की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई
17-09-22 08:29:09         sourabh tripathi


 जशपुर--/ आज दिनांक 17.09.2022 को जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल जशपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर की उपस्थिति में ली गई बैठक।

                    ➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर के द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्यालय प्रबंधकों को समझाईश देते हुए कहा कि  स्कूली बच्चों को परिवहन करने वाले वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाये और नाबालिग छात्र-छात्राएं स्कूटी, मोटरसाइकिल से स्कूल न आए, इन सभी विषयों पर स्कूली प्रबंधक एवं स्कूली बसों का संचालको को विस्तारपूर्वक समझाईश दिया गया और कहा कि किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना होती है तो प्रशासन एवं स्वयं की जिम्मेदारी रहती है।

                    ➡️कलेक्टर  रितेश अग्रवाल के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि जिले के 27 स्कूलों में स्कूली बसें चलती है और अक्सर मारपीट लड़ाई झगड़ों की शिकायत आती रहती है जैसे विगत दिनों पत्थलगांव में मारपीट से चोट लगी, बगीचा में स्कूल शिक्षक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने की बात से लड़ाई हुई थी, लोदाम से जशपुर मार्ग में स्कूली बच्चे छोटी वाहन में जैसे ऑटो, वेन में क्षमता से अधिक बैठाकर लाया जाता है  जिसमें स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है स्कूल प्रबंधक स्कूली बसों का प्रबंधक को समझाईश दिया गया कि प्रत्येक माह स्कूल बसों के चालक/परिचालक का चिकित्सा मुलाहिजा कराया जाना अतिआवश्यक है, एवं अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

                       ➡️उक्त बैठक में कलेक्टर रितेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार निकुंज, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. प्रसाद, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र सिंह परिहार जशपुर, यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर एवं विभिन्न 23 स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित थे।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...