जशपुरान्चल
Thursday 28 March 2024 10:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पत्थलगांव में सुहागिनों ने की अखंड सुहाग का व्रत हरितालिकातीज


पत्थलगांव में सुहागिनों ने की अखंड सुहाग का व्रत हरितालिकातीज
पत्थलगांव में सुहागिनों ने की अखंड सुहाग का व्रत हरितालिकातीज
30-08-22 10:26:08         sourabh tripathi


पत्थलगांव । भादो शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन अखंड सौभाग्यवती रहने की इच्छा से सुहागिन महिलाएं पूरे मनोयोग से हरितालिका तीज व्रत श्रद्धा उमंग के साथ आयोजित की । पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र में महिलाएं रंग बिरंगे व नए परिधानों में सज धज कर भगवान भोले शंकर व मां पर्वती की आराधना कर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती देखी गई । घर-घर में भगवान शंकर और पार्वती की मूर्तियों तथा शिवलिंग पर अक्षत, फूल ,बेलपत्र भांग ,धतूर ,मेवा ,मिष्ठान के साथ सभी व्रत धारियों ने पूजा अर्चना की तथा अपने अमर सुहाग की कामना की। इस दौरान पत्थलगांव के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सुहागिनों ने सामूहिक रूप से भगवान भोलेशंकर व माता पार्वती की पूजा कर पति की दुर्घायु की कामना की ।वही पत्थलगांव शहर के अलावा कोतबा, बागबहार, फुलेता ,तमता, गाला सहित अन्य जगहों पर हरतालिका तीज को लेकर महिलाएं में उत्साह देखी गई । ज्ञात हो कि पुरानी कथाओं के अनुसार राजा हिमाचल की पुत्री पार्वती ने भोले बाबा को अपने पति के रूप में पाने के लिए अपने सखियों द्वारा हरण कर हरे-भरे जंगलों में ले जाकर गुफा में रह कर भोले बाबा के कठोर तपस्या की। आज ही के दिन पार्वती को भोले शंकर ने अपना अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था। तब से सुहागिन महिलाएं हरितालिका तीज व्रत का आयोजन कर अपने पति के अखंड सुहाग की कामना करती है। भोले बाबा के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया है ।जगह जगह धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां पर महिलाएं रात भर जागरण कर अपने व्रत को पूरा करेंगे । वही पत्थलगांव क्षेत्र भोजपुरी समाज के लोगों के द्वारा चक चन्ना पर्व का भी आयोजन कर भगवान का अर्घ्य दिया गया ।





ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...