जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 01:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

प्रेमनगर मोहल्ले में नई राशन दुकान का हुआ शुभारंभ, विधायक रामपुकार सिंह ने किया उदघाटन


प्रेमनगर मोहल्ले में नई राशन दुकान का हुआ शुभारंभ, विधायक रामपुकार सिंह ने किया उदघाटन
प्रेमनगर मोहल्ले में नई राशन दुकान का हुआ शुभारंभ, विधायक रामपुकार सिंह ने किया उदघाटन
10-08-22 03:59:08         sourabh tripathi


 # नगर में अब राशन दुकानों की संख्या होगी आठ

पत्थलगांव - नगर में मात्र चार राशन दुकान होने से नागरिकों को राशन लेने जाने लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी जिससे उन्हें समस्याओं से दो चार होना पड़ता था इसके निजात के लिए विधायक रामपुकार सिंह के प्रयास से अब नगर में चार नए राशन दुकानों का सृजन किया गया है जिससे हर दो वार्डों के बीच अब नए राशन दुकान खोलने की आज शुरुआत कर दी गई  जिसके तहत बुधवार को वार्ड 12 एवं 14 हेतु प्रेमनगर मोहल्ले के पास खोली गई राशन दुकान का उद्घाटन पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया इस कार्यक्रम में उनके साथ छग गौसेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह भी शुभारंभ के दौरान मौजूद रहे ।

गौरतलब है कि आज हुए शुभारंभ के बाद नगर में पृथक से  नए राशन दुकान खुल जाने से लोगों को राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा जिसकी प्रक्रिया जारी है इससे नागरिकों को दूसरे वार्ड की राशन दुकान का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा अपने वार्डों के करीब ही लोगों को राशन उपलब्ध होगा इस मौके पर विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि वर्तमान में हमारी कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए हमारी सरकार दृढ़संकल्पित है सरकार के खाद्य विभाग की नई गाइडलाइंस के अनुसार  500 राशन कार्ड पर या अधिक दूरी होने से अब नए राशन दुकानों का सृजन किया गया है उन्होंने कहा कि पहले नगर में चार दुकानें थी जो अब बढ़कर आठ हो जाएंगी जिसके लिए कार्रवाई हो गई है सरकार का मकसद है कि हर व्यक्ति एवं  घर घर तक राशन पहुंचे यह सरकार का प्रयास है जिसके लिए राशन दुकान की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि लोगों को राशन लेने में दिक्कतों  का सामना न करना पड़े श्री सिंह ने वार्डवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही और तीन नवीन राशन दुकान  खुलने वाले हैं जिससे कि कार्ड धारियों को ज्यादा दूर जाकर राशन लेना नहीं पड़ेगा,वहीं उन्होंने दुकान संचालक से भी अपील करते हुए कहा कि उनके द्वारा पारदर्शिता के साथ वार्डवासीयों का विश्वास जीता जाएगा और अभी तक इस वार्ड के लोग दूसरे वार्ड स्थित उचित मूल्य के दुकान से राशन लाते थे। अब नई राशन दुकान खुल जाने से वार्डवासियों को अपने ही वार्ड में राशन मिल सकेगा।

 गौ सेवा आयोग के शेखर त्रिपाठी ने इस कार्य का पूरा श्रेय विधायक रामपुकार सिंह को दिया उन्होंने कहा कि वार्डवासियों की तकलीफ को हम सभी के विधायक बखूबी जानते हैं यही कारण है कि इतने वर्षों बाद हमारी सरकार के निर्णय को देखकर उन्होंने तत्काल राशन दुकानों की संख्या बढवाई है ताकि नागरिकों की समस्या का निराकरण हो सके ।

ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन विधायक रामपुकार सिंह के द्वारा किया जा रहा है। सभी वार्डों में राशन दुकान संचालित करना एक महत्वपूर्ण योजना है इससे लोगों को आसानी से राशन की उपलब्धता हो सकेगी एवं समय की बचत भी होगी इस मौके पर  खाद्य निरीक्षक ए खान राशन दुकान के संचालक गायत्री महिला स्व सहायता समूह ,अतुल त्रिपाठी, संजय तिवारी, अंकित शर्मा,प्रवीण शर्मा, इश्माईल खान, रूबल भाटिया ,मोनल गुप्ता,अंकित सहगल,बबला फोटवानी, यम सिदार अन्य वार्डवासी भारी संख्या मौजूद रहे ।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...