जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 02:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

वर्षों से जारी है पत्थलगांव क्षेत्र में सांप रेस्क्यू का कार्य, बचपन से इस काम में लगे हैं सुरेंद्र मलिक, हजारों सर्पों का अब तक किया सफल रेस्क्यू


वर्षों से जारी है पत्थलगांव क्षेत्र में  सांप रेस्क्यू का कार्य, बचपन से इस काम में लगे हैं सुरेंद्र मलिक, हजारों सर्पों का अब तक किया सफल रेस्क्यू
वर्षों से जारी है पत्थलगांव क्षेत्र में सांप रेस्क्यू का कार्य, बचपन से इस काम में लगे हैं सुरेंद्र मलिक, हजारों सर्पों का अब तक किया सफल रेस्क्यू
06-08-22 03:37:08         sourabh tripathi


पत्थलगांव - नागलोक कहे जाने वाले जशपुर जिले के क्षेत्र में लगभग 40 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं जिसमें खासकर करैत,नाग,चित्ती एवं वाइपर जैसे भी जहरीले सर्प इस इलाके में भारी तादाद में है जो आए दिन इलाके के घरों में रेंगती मौत बनकर विचरण करते हैं जिनके सफल रेस्क्यू के लिए जिले के कई युवा इस कार्य में लगे हुए हैं  जिसमें पत्थलगांव क्षेत्र के वार्ड 11 के सुरेंद्र मलिक भी हैं जो कई सालों से इस सांप रेस्क्यू के  कार्य को अंजाम देते आ रहे हैं जिन्होंने अपने 16 वर्ष की ही उम्र से इस कार्य को करना शुरू कर दिया था जिनके पास न तो कोई औजार था और न ही कोई उपकरण जिसके बाद भी उनके अंदर सांप पकड़ने की कला शुरू से ही विकसित थी जो बिना उपकरण के ही हाथ से सांप पकड़ते आ रहे हैं एवं उन्हें पर्यावरण में छोड़ भी देते हैं जिससे पारिस्तिथिक संतुलन भी बना रहता है  जिन्हें  सांप पकड़ने की कला में महारत हासिल है जो पूरे क्षेत्र में कार्य के लिए जाने जाते हैं ।

सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि अब तक उन्होंने हजारों सांपों का सफल रेस्क्यू किया है उन्होंने बताया कि आधुनिक युग मे अब सांप पकड़ने की स्टिक एवं अन्य यंत्र आ चुके हैं जो उनके पास भी है लेकिन पहले सिर्फ डंडे के सहारे इस काम को वो करते आ रहे हैं उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में जहां भी सांप घुसने की खबर उन्हें मिलती है वे तुरंत इसे समाजसेवा से जोड़कर देखते हैं एवं निःस्वार्थ भावना से जाकर सर्प का रेस्क्यू करते हैं उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कभी प्रशासनिक सहयोग भी नही मिलता है बल्कि जहां उनके द्वारा बड़ा रेस्क्यू किया जाता है वहां लोग उनके कार्यों को देखकर सहर्ष कई बार उनका सम्मान किया है जिस कार्य को लगातार वे निभाते आ रहे हैं और लगातार इस कार्य को करते रहेंगे क्योंकि इस क्षेत्र में आए दिन सांप से जुड़े मामले लगातार आते रहते हैं जिन्हें पकड़कर उन्हें जंगलों में रिलीज कर देते हैं।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...