जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 03:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पत्थलगांव कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ किसानों का सम्मेलन,, विधायक रामपुकार सहित दिग्गजों ने की शिरकत


पत्थलगांव कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ किसानों का सम्मेलन,, विधायक रामपुकार सहित दिग्गजों ने की शिरकत
पत्थलगांव कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ किसानों का सम्मेलन,, विधायक रामपुकार सहित दिग्गजों ने की शिरकत
26-04-22 06:30:04         sourabh tripathi


पत्थलगांव --  आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के अवसर पर आज डुमरबहार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया जहां इस मौके पर पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के साथ गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी , जिलापंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत,जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव , जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय बीडीसी रवि शर्मा,बीडीसी मुरली यादव ,बीडीसी राधेश्याम गुप्ता, छत्रमोहन यादव,सहित कृषि विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी यहां मौजूद रहे ।

किसानों के भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामपुकार सिंह यहां मौजूद रहे जिन्होंने उपस्थित अन्न दाताओं को यहां संबोधित किया उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के लिए कार्य करने हेतु लगातार प्रतिबद्ध है जो लगातार किसान हित मे कार्य कर रही है चाहे वह 2500 रुपए में धान खरीदी करने की बात हो या 52 वनोपज खरीदने की बात हो या फिर मत्स्य पालन को भी खेती की श्रेणी में लेने की बात हो यह सब कार्य प्रदेश की वर्तमान सरकार ने करके दिखा दिया है जिससे साबित होता है कि वर्तमान समय में सरकार किसान हितैषी है जो सबके सामने है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने कहा कि पूरे देश में वर्तमान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जैसा कोई जननेता नही है जो किसानों की हर समस्या को सुलझाते आ रहे हैं बस्तर से लेकर सरगुजा तक के किसानों की धरातली समस्या को देखते हुए उन्होंने किसान हित में काम किया है जिसकी पूरे देश मे चर्चा है यही कारण है कि छग के विकास के मॉडल को पूरे देश मे सराहा गया है । कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत सहित जनपद अध्यक्ष सुकृत सिदार ,बीडीसी रवि शर्मा सहित कई लोगों ने संबोधित किया ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...