जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 07:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

गौधन की तस्करी के मामले में कांसाबेल पुलिस ने पाई सफलता साथ ही गौमांस के साथ 6 गिरफ्तार


गौधन की तस्करी के मामले में कांसाबेल पुलिस ने पाई सफलता साथ ही गौमांस के साथ 6 गिरफ्तार
गौधन की तस्करी के मामले में कांसाबेल पुलिस ने पाई सफलता साथ ही गौमांस के साथ 6 गिरफ्तार
29-11-21 02:51:11         sourabh tripathi


»  रायगढ़ स्थित बाजार की आड़ में जारी है तस्करी,, गौमाता की सेवा प्रमुख लक्ष्य - शेखर त्रिपाठी


पत्थलगांव। उत्तर प्रदेश, बंगाल के बॉर्डर नजदीक होने से पत्थलगांव - जशपुर-अम्बिकापुर का रास्ता मवेशी तस्करों के लिए मुख्य मार्ग है जो भोले भाले ग्रामीणों से पशुधनो को हांक चरवा कर ले जाते हैं जहां आगे ट्रकों में भरकर उन्हें ट्रकों एवं अन्य माध्यमों से उनकी तस्करी की जाती है पत्थलगांव रायगढ़ जिले से भी लगा है जहां चरखापारा बाजार की आड़ में मवेशी तस्करी के मामले आए दिन देखने सुनने में मिल रहे हैं विभिन्न थानों में दर्ज एफआईआर इसका उदाहरण है मवेशी तस्करों द्वारा अंबिकापुर जशपुर के रास्ते से गाड़ियों में भरकर झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के बूचड़खाने में भेजे जाते हैं जहां लगातार इतने मामले सामने आने के बाद भी मवेशी तस्करों के हौसले बुलंद हैं कहीं ना कहीं मवेशी तस्करों के तार पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारियों से जुड़े नजर आते हैं यही नही बहुत से दलाल इस क्षेत्र में सक्रिय हैं जिन्हें मदद करने पैसे मिलते हैं यदि इन चोर रास्तों पर लगातार निगरानी की जाए तो मवेशी तस्करी पर लगाम जरूर लगाई जा सकती है। यही छग के किसानपुत्र मुख्यमंत्री जी की भी सोच है क्योंकि वे लगातार किसानों और पशुधनो के हित में कार्य कर रहे हैं राजीव गांधी न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना इसका मुख्य उदाहरण है जिसमें सरकार गौधन से निकले गोबर तक को खरीदा जा रहा है इससे सरकार की सोंच किसान एवं पशुधनो के लिए साफ दिखाई पड़ रही है लेकिन रायगढ़ के चरखापारा बाजार के आड़ में दलालों के माध्यम से  मवेशी तस्करी जारी है । जिसमें रायगढ़ जिले की पुलिस मामले में सुस्त है ।

फिर से एक बार इसी प्रकार के मामले में जशपुर जिले के कांसाबेल पूलिस ने ऐसे पशु क्रूरता के मामले में सफलता हासिल की है दरअसल कांसाबेल पुलिस ने बीती रात बछड़े का मांस पकाकर खाने वाले गाँव के 6 लोगो को गिरफ्तार किया है जबकि मवेशियों की तस्करी कर रहे मवेशियों से लदे हुए पिक अप वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है एवं विधिवत कार्रवाई की है थाना प्रभारी बीएन शर्मा ने बताया कि

जानकारी के मूताबिक बीती रात खूंटी टोली के पवन चौहान ने फोन कर थाना इंचार्ज बीएन शर्मा को बताया कि कुछ लोगो के द्वारा भदारुराम नामक ग्रामीण के खेत मे उसी के बछड़े को मारकर मांस पकाकर खाया जा रहा है।सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज पूरी टीम के साथ भदरु राम के खेत में पहुँच गयी और रात को ही छान बीन शुरू हो गयी।छान बीन के दौरान पूलिस ने आरोपियो को घेरे में ले लिया 

पुलिस के मूताबिक भद्रो राम ,कमलेश राम एवं अन्य चार पाँच लोग फ्लोरेंस उरांव के खेत मे मांस पकाकर खा रहे थे और बचे हुए मांस का बंटवारा कर रहे थे ।पूलिस ने 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया ।आरोपियो से 12 किलो गोमांस भी बरामद किए गए।

दूसरा मामला मवेशियो की तस्करी से जुड़ा है।पूलिस को रात को ही सूचना मिली कि पत्थलगांव की ओर से एक पिक अप मवेशियों को क्रूरता पूर्वक झारखण्ड की ओर ले जा रहा है । सूचना मिलने पर कासाबेल पूलिस एलर्ट हो गयी और सड़क पर स्टॉप गेट लगा दिया।

स्टॉप गेट देखते ही पिक अप ने गाड़ी विपरीत दिशा में मोड़ना शुरू कर दिया और पुनः पत्थलगाँव की ओर भागने लगा।पुलिस ने जब पिक अप का पीछा करना शुरू किया तो पोंगरो से पहले बबलू ढाबा के पास एक साइड में ड्राइवर ने पिक अप खड़ा किया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग पाने में कामयाब हो गया ।

लेकिन कांसाबेल पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में लिया और मवेशियों को बंधन से मुक्त कराया ।


गौ माता की सेवा प्रमुख लक्ष्य - शेखर त्रिपाठी

इस मामले के सामने आने के बाद 

गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को बधाई देते हुए बातचीत में बताया कि गौ मांस और गौ तस्करी मामले में मुझे इस बात की सूचना नागरिकों ने दी थी जिसके लिए मेरे द्वारा पुलिस विभाग को तत्काल बात करते हुए आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए कहा है वहीं चरखा पारा में लगने वाले मवेशी बाजार के संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों एवं विभिन्न संगठन द्वारा मुझे कई ज्ञापन सौंपे गए हैं इसके लिए हमारे द्वारा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजे श्री महंत जी को अवगत कराया गया है जल्द ही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष द्वारा चरखा पारा मवेशी बाजार का निरीक्षण कर इस मामले की ओर कड़े से कड़े कदम उठाए जाएंगे उन्होंने अंत में यह कहा कि यदि चरखा पारा मवेशी बाजार बंद करना पड़े तो भी उन्हें इस बात का गुरेज नहीं होगा उन्होंने कहा कि कहीं भी गौ माता की रक्षा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसलिए ही छग सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है जिसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...