गगन अरोड़ा की हॉरर-कॉमेडी में अपारशक्ति खुराना भी आएँगे नज़र
.jpeg)
पिछला महीना गगन अरोड़ा के लिए एक नया दौर साबित हुआ, जिन्होंने अपनी मजाकिया ऑनस्क्रीन छवि को छोड़ दिया और पवन मल्होत्रा और सुप्रिया पाठक जैसे दिग्गजों के साथ अत्यधिक प्रशंसित फैमिली थ्रिलर तब्बार में एक गहन किरदार निभाया। इसके लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है।
गगन आने वाले समय में तब्बार निर्माता और सह-लेखक हरमन वडाला द्वारा निर्देशित एक आगामी हॉरर-कॉमेडी में दिखाई देंगे। फिल्म में संयोग से अपारशक्ति खुराना भी हैं, जिनके साथ गगन ने 2018 की हॉरर-कॉमेडी स्त्री में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।
इस नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उत्साहित गगन कहते हैं, "हरमन एक हॉरर-कॉमेडी/थ्रिलर की तर्ज पर एक अद्भुत स्क्रिप्ट के साथ निर्देशन में कदम रख रहे हैं। यह तीन लड़कों और उनकी यात्राओं के बारे में है। आगे जाकर उन तीनों की जोड़ियाँ नज़र आती हैं।" यह फिल्म जियो स्टूडियोज़ द्वारा समर्थित है और इस साल दिसंबर के मध्य में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। इसे अगले साल थिएट्रिकल रिलीज़ किया जाएगा।
गगन इससे पहले कॉलेज रोमांस और होस्टल गर्ल्स जैसे हल्के-फुल्के शो में काम कर चुके हैं। तब्बार में, उन्होंने एक मध्यम वर्गीय पंजाबी लड़के, हैप्पी की भूमिका निभाई है, जिसे उसके परिवार द्वारा एक अपराध से पार पाने में मदद की जाती है। गगन के प्रदर्शन से उन्हें दर्शकों से खूब प्रशंसा मिली है। वे कहते हैं, "इस इंडस्ट्री में एक अनकहा नियम है कि जब तक आपने एक सीरियस प्रोजेक्ट नहीं किया है, तब तक आप सही मायने में अभिनेता नहीं बने हैं।"
लेकिन तब्बार की सफलता ने गगन के लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं और अभिनेता इसके हकदार हैं। वे कहते हैं, "यह अब और अधिक प्रयोगात्मक हो रहा है, जैसे कि हाल ही में मेरे पास एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ को होस्ट करने का ऑफर आया है। यह दिखाता है कि किसी शो में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद लोग आपको कितनी गंभीरता से लेने लगते हैं।"
ताजा ख़बरें
पत्थलगांव में सी मार्ट केन्द्र का शुभारंभ किया विधायक रामपुकार सिंह ने
पत्थलगांव(जशपुरांचल)--/ छत्तीसगढ़ के पांचवे मुख्यमंत्री...
प्रेस क्लब पत्थलगांव (पंजीकृत)ने शान से लहराया तिरंगा विजय त्रिपाठी ने किया ध्वजारोहण
पत्थलगांव(जशपुरांचल) --/शासन द्वारा पंजीकृत व...
जिला शिक्षा अधिकारी और जिला रोजगार अधिकारी ने स्कुल का संयुक्त निरिक्षण कर स्कूली गतिविधियों का जायजा लिया
जशपुर (जशपुरांचल) कल दिनांक 18.01.2023 को मधुलिका तिवारी,...
पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ की वर्चुअल उपस्थिति मे आयोजित हुआ इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन
• ।
*शासन की मंशा अनुसार इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से स्मार्ट...
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रुद्रधर खुंटिया के निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर
विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कांग्रेस के लिये अपूर्णीय क्षति
पत्थलगांव...
जोगपाल स्कूल वार्षिक खेलकूद का समापन पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ सम्पन्न
»मुख्यातिथि आई. पी .एस. डी. रविशंकर...
पत्थलगांव में नही हुई अलाव की व्यवस्था,नगर पंचायत है सुस्त, नामांकित पार्षद शकुंतला त्रिपाठी ने कलेक्टर से की मांग
पत्थलगांव -- क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने...
वार्ड क्रमांक 5 में 25 वर्षों की समस्या का हुआ निराकरण, एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी की पहल से वार्डवासियों में खुशी का माहौल
# पूरे गली में 4 लाख 22 हजार की लागत...
जशपुर जिले का लड़का Zee music com. के वीडियो सांग में लीड रोल में मचा रहा धूम
पत्थलगांव। मुंबई सपनों की मायानगरी जहाँ हर कलाकार अपनी प्रतिभा...
*ठक्कर बापा की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*
बगीचा . 58 सालों से ग्रामीणों की सेवा कर रही...