जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 10:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

आगामी पांच दिनों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना


आगामी पांच दिनों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना
आगामी पांच दिनों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना
27-07-21 07:52:07         sourabh tripathi


आगामी पांच दिनों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना-

मौसम केन्द्र रायपुर सें मिली मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में जशपुर जिले के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ 31 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना है सुबह की हवा में 91-97 प्रतिशत आर्द्रता तथा दोपहर 73-85प्रतिशत आर्द्रता होने के साथ-साथ अधिकतम तापमान 25.0-27.0 डि.से. एवं न्यूनतम तापमान 22.0-23.0 डि.से. रहने की सम्भावना है और वहीं हवाओं के दक्षिणपश्चिमी दिशाओं से 7-8 कि.मी.प्रति घण्टे की गति से चलने की सम्भावना है ।

कृषि मौसम विशेषज्ञ श्री शिव कुमार भुआर्य बताया गया की अभी फसल ब्यासी अवस्था पर है जहां पर्याप्त पानी न हो वहा खेतो में पानी रोके तथा भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए रोपा किए गए खेतों में लगभग 5 सेमी पानी रोक कर रखें । अधिक पानी भरकर रखने से कन्सों की संख्या प्रभावित होती हैं भारी वर्षा वाले दिनों में किसी भी प्रकार की खाद एवं कृषि रासायनों के उपयोग से बचें । वर्षा पश्चात् मक्का, एवं मुंगफली की फसलों में खरपतवार नियंत्रण के साथ मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें । भारी वर्षा की पूर्वानुमान वाले दिनों में पशुओं को नदी पहाड़ी या खाई वाली क्षेत्रों में न जाने दे घर पर ही चारे की व्यवस्था करे तथा गरज चमक के दौरान कृषक उंचे पड़ो तथा पानी भरे स्थानों के पास न रहें यथा संभव सुरक्षित स्थानों पर रहें ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...